/sootr/media/media_files/2025/11/05/us-2025-11-05-15-52-25.jpg)
अमेरिका में ट्रक ड्राइवरों की 7,000 से ज्यादा नौकरियां चली गई हैं। वजह है इंग्लिश का अनिवार्य टेस्ट। वे इस परीक्षा में पास नहीं हो पाए। अमेरिकी परिवहन सचिव सीन डफी ने यह जानकारी दी। इन ड्राइवरों में ज्यादातर भारतीय मूल के हैं।
खासकर वे पंजाब और हरियाणा से हैं। अमेरिका के ट्रकिंग इंडस्ट्री में 1.5 लाख सिख काम करते हैं। इनमें से 90% ट्रक ड्राइवर हैं। यह संख्या काफी बड़ी है।
नियमों को और सख्त किया गया
यह कार्रवाई सड़क दुर्घटनाएं बढ़ने के बाद हुई है। हाल ही में भारतीय ड्राइवरों से जुड़े हादसे बढ़ गए थे। इसलिए इंग्लिश दक्षता परीक्षा को अब सख्त किया गया है। अक्टूबर 2025 तक 7,248 ड्राइवर हटाए गए हैं। यह संख्या बहुत बड़ी है। जुलाई में भी 1,500 ड्राइवरों को निकाला गया था।
यानी, सरकार नियमों पर कड़ाई से अमल कर रही है। अब हर कमर्शियल ट्रक ड्राइवर को इंग्लिश बोलना और समझना जरूरी है। अगर वे ऐसा नहीं करेंगे, तो काम नहीं कर पाएंगे।
ये खबरें भी पढ़ें...
पंजाब नेशनल बैंक में ग्रेजुएट्स के लिए 750 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
सरकारी नौकरी: RPSC असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों भर्ती, फॉर्म में गलती सुधारने का आखिरी मौका
नया नियम क्या कहता है
अमेरिका में अब एक नया नियम लागू हुआ है। इसका नाम 49 CFR 391।11(b)(2) है। इसके तहत CDL धारक को अंग्रेजी बोलने और समझने में दक्ष होना चाहिए। इसका मकसद है कि ड्राइवर सड़क संकेत पढ़ सकें। वे अधिकारियों से सही बात कर सकें। साथ ही, जरूरी रिकॉर्ड भी रख सकें।
डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के एक आदेश के बाद यह और सख्ती बढ़ी। जो truck driver इंग्लिश परीक्षा में फेल होंगे, उन्हें 25 जून 2025 से तुरंत हटा दिया जाएगा।
विरोध और भेदभाव का आरोप
सिख कोलिशन नाम के समूह ने विरोध किया है। उनका कहना है कि यह नियम सुरक्षा के लिए नहीं है। इसका असली मकसद 1।94 लाख आप्रवासी ड्राइवरों को हटाना है। वे कहते हैं कि ज्यादातर ड्राइवर मेहनती और नियम मानने वाले हैं। सरकार गैर-निवासी ड्राइवरों को खतरनाक बता रही है।
ट्रकिंग कंपनी मालिकों ने भी आलोचना की है। उनका कहना है कि यह भेदभावपूर्ण नीति है। यह नीति द्विभाषी ड्राइवरों के साथ गलत कर रही है। एक कंपनी मालिक ने कहा, हमारे ड्राइवर सालों से सुरक्षित काम कर रहे हैं। उन्हें कमजोर इंग्लिश के कारण निकाला जा रहा है। यह भाषा का मुद्दा है, सुरक्षा का नहीं।
नए नियमों का असर हजारों अनुभवी ड्राइवरों पर पड़ेगा। वे अब अपनी नौकरी खो रहे हैं। कैलिफोर्निया और फ्लोरिडा में हुए बड़े हादसों के बाद सख्ती बढ़ी। लेकिन कमजोर इंग्लिश के कारण नौकरी जाना दुखद है।
FAQ
ये खबरें भी पढ़ें...
CBSE Board Exam 2026 डेट शीट जारी, 17 फरवरी से शुरू होगी 10th-12th की परीक्षा
बोर्ड एग्जाम टॉपर कैसे बनें! यहां जानें 10 आसान स्टडी टिप्स जो आपको बनाएंगे क्लास का टॉपर
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us