Aadhaar PAN Link : एक जनवरी से पहले करें ये काम, नहीं तो PAN कार्ड हो जाएगा डीएक्टिव

इनकम टैक्स विभाग ने PAN-Aadhaar लिंक करने की डेडलाइन 31 दिसंबर 2025 रखी है। इसके बाद PAN कार्ड डीएक्टिव हो जाएगा। आप टैक्स रिटर्न, बैंक अकाउंट जैसे काम नहीं कर पाएंगे। तुरंत 1,000 फीस देकर लिंक करें।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
PANCARD
Listen to this article
00:00/ 00:00

अगर आपने अभी तक PAN को Aadhaar से नहीं जोड़ा, तो ध्यान दें। इनकम टैक्स विभाग ने यह साफ कर दिया है। 31 दिसंबर 2025 लिंकिंग की लास्ट डेट है। जनवरी 2026 से आपका PAN कार्ड डीएक्टिव कर दिया जाएगा।

 इसका मतलब है कि आप Income tax रिटर्न नहीं भर पाएंगे, बैंक अकाउंट नहीं खोल पाएंगे और अन्य जरूरी फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन भी नहीं कर पाएंगे।

PAN डीएक्टिव हुआ तो क्या होगा?

PAN कार्ड हर नागरिक के लिए बहुत ज़रूरी है। यह सिर्फ टैक्स भरने के लिए नहीं है। यह बैंकिंग, निवेश और प्रॉपर्टी के लिए भी चाहिए।

  • अगर आपका पैन कार्ड डीएक्टिव हो गया, तो आप ये काम नहीं कर पाएंगे।
  • आप टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल नहीं कर पाएंगे।
  • नया बैंक अकाउंट नहीं खोल पाएंगे।
  • बड़े वित्तीय लेनदेन नहीं हो पाएंगे।
  • आपकी वित्तीय योजना बुरी तरह प्रभावित होगी।
  • इसलिए, नए साल से पहले यह काम पूरा कर लें। वर्ना बड़ी परेशानी हो सकती है।

ये खबरें भी पढ़ें...

US Truck Driver: अमेरिका में 7,000 से ज्यादा भारतीय ट्रक ड्राइवर आउट, जानें क्या है वजह

Amazon layoff: सुबह-सुबह एक झटके में उड़ी हजारों कर्मचारियों की नींद, 14 हजार को किया बाहर, ये है वजह

आधार और पैन कार्ड को लिंक कैसे करें?

Aadhaar PAN Linking का तरीका बहुत आसान है। इसे आप घर बैठे कर सकते हैं।

  • सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट है: www.incometax.gov.in
  • होमपेज पर "Link Aadhaar" का ऑप्शन चुनें।
  • अपना 10 अंकों का PAN नंबर डालें।
  • अपना 12 अंकों का Aadhaar नंबर डालें।
  • अब 1,000 रुपए फीस (यह लेट फीस है) का भुगतान करें।
  • ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करते रहें।
  • फीस भरने के बाद रिक्वेस्ट सबमिट कर दें।
  • आपका रिक्वेस्ट प्रोसेस हो जाएगा।

जरूरी बात: OTP उसी मोबाइल नंबर पर आएगा। यह नंबर आपके Aadhaar से जुड़ा होना चाहिए।

लिंकिंग स्टेटस कैसे चेक करें?

वेबसाइट के जरिए

आप दो तरीकों से स्टेटस चेक कर सकते हैं:

  • इनकम टैक्स वेबसाइट पर वापस जाएं।
  • Link Aadhaar Status पर क्लिक करें।
  • अपना pan card और aadhaar card नंबर डालें।
  • स्टेटस तुरंत दिख जाएगा।

SMS के जरिए

  • अपने मोबाइल फोन में मैसेज टाइप करें।
  • मैसेज में लिखें:UIDPAN (स्पेस) Aadhaar नंबर (स्पेस) PAN नंबर
  • इस मैसेज को 567678 या 56161 पर भेज दें।
  • आपको तुरंत रिप्लाई में स्टेटस मिल जाएगा।

तो, देरी न करें। अपना काम आज ही पूरा करें। 1 जनवरी 2026 की चिंता खत्म करें।

ये खबरें भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन यूनिवर्सिटी में बड़ा बदलाव! 53 कोर्स बंद, अब सिर्फ स्किल-बेस्ड पढ़ाई

CLAT 2026 कैंडिडेट्सके लिए राहत! रजिस्ट्रेशन डेडलाइन बढ़ी, जानें टॉप लॉ यूनिवर्सिटीज की लिस्ट

आधार और पैन कार्ड पैन कार्ड ITR Income tax pan card Aadhaar PAN Linking aadhaar card
Advertisment