पाकिस्तान से एक फिर शादी से जुड़ी बेहद दिलचस्प खबर सामने आई है। पाकिस्तान के सरगोधा में 80 वर्षीय बुजुर्ग बशीर की शादी की खबर इनदिनों सुर्खियों में है। यहां बुजुर्ग पिता का अकेलापन देखकर बच्चों का दिल पसीजा और उन्होंने 32 साल की महिला से पिता की शादी करवाई। इस शादी में बुजुर्ग के 80 पोते-पोती भी शामिल हुए। इस शादी में सारी रस्में काफी धूमधाम से परी की गईं।
बच्चों ने कराई पिता की शादी, जमकर झूमा परिवार
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पूरा मामला पंजाब प्रांत के सरगोधा की मुहम्मदी कॉलोनी का है। यहां रहने वाले 80 साल के बशीर की शादी काफी धूमधाम से 32 साल की महिला से हुई है। शादी को लेकर परिवार में काफी उत्साह दिखा। शादी के लिए बेटे-बेटियां, पोते-पोतियां, परपोते-परपोतियां शामिल हुए। इन लोगों ने 80 साल के बशीर की शादी में जमकर डांस किया।
ये खबर भी पढ़ें... Fact Check: पाकिस्तान के मां-बेटे की शादी की वायरल तस्वीर का सच
अकेले जीवन बिता रहे थे पिता, बेटों ने लिया फैसला
दरअसल, 80 साल के बशीर की बीवी का निधन हो चुका था और वह अकेले ही जिंदगी बिता रहे थे। उनका यह अकेलापन उनके बच्चों को सहन नहीं हुआ और उन्होंने अपने पिता की शादी के लिए एक जीवनसाथी ढूंढने का फैसला किया। बशीर के बच्चों ने उनके अकेलेपन को देखते हुए एक 32 वर्षीय महिला से उनकी शादी तय कर दी। इसके बाद धूमधाम से शादी की गई। इस शादी में परिवार के सभी लोग शामिल हुए।
ये खबर भी पढ़ें... क्या सगे भाई-बहन कर सकते हैं शादी, PAK में निकाह पर क्यों मचा हंगामा
शादी में शामिल हुए 80 पोते-पोती
शादी को लेकर बच्चों ने बताया कि बुजुर्ग पिता की फिर से शादी करने से सभी खुश हैं। सभी रस्में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई हैं। इस शादी में दादा बशीर के 80 पोते-पोती भी शामिल हुए, जिन्होंने इस समारोह में जमकर नाच-गाकर खुशियां मनाईं। परिवार के सदस्य और रिश्तेदार शादी की रस्मों में हिस्सा लेने के लिए आए और इस आयोजन को बेहद खास बनाया।
ये खबर भी पढ़ें... पाकिस्तान गए लोगों की जमीन पर किसका हक?, हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
पाकिस्तान में अनोखी शादियों के मामले
पाकिस्तान में पुरुषों के बीच शादियों का क्रेज ज्यादा देखा जाता है। यहां पर कई बार अनोखी शादियों की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इससे पहले पाकिस्तान में एक मामला सामने आया था जिसमें छह सगे भाइयों ने एक साथ छह सगी बहनों से शादी की थी। यह शादी बेहद सादगी से की गई थी और इसमें केवल एक लाख पाकिस्तानी रुपए खर्च हुए थे। इस शादी में परिवार के लोग फिजूलखर्ची के खिलाफ थे, इसलिए इस शादी का खर्च बहुत कम रखा गया। इसके अलावा एक और दिलचस्प घटना सामने आई थी जब एक 19 वर्षीय पाकिस्तानी लड़के के प्यार में 34 वर्षीय अमेरिकी महिला कराची तक पहुंच गई थी। इस तरह की घटनाएं पाकिस्तान के समाज में शादियों के प्रति अनोखी रुचि और बदलावों को दर्शाती हैं।
ये खबर भी पढ़ें... 9 साल से भारत के स्कूल में पढ़ा रही थी पाकिस्तानी महिला, कैसे बनी टीचर