Pilot turned truck driver : पाकिस्तान के एक विमान में हुई एक अनोखी घटना ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। इन दिनों पाकिस्तानी एयरलाइन ( Pakistani Airline ) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पायलट ने उड़ान भरने से पहले प्लेन की कांच खुद ही साफ ( Pilot Cleans Glass Himself ) करता नजर आ रहा है। विंडशील्ड ( कांच ) को साफ करते समय पायलड के शरीर का आधा हिस्सा प्लेन की खिड़की से बाहर निकला दिखा। ऐसे में अब लोग विडियो को देखकर खूब कमेंट कर रहे हैं।
पाकिस्तान के विमानन हब का है वीडियो
यह घटना पाकिस्तान के एक विमानन हब की बताई जा रही है। जहां पायलट ने विमान के सिस्टमों की जांच करने के बाद विंडशील्ड की सफाई खुद करने का फैसला किया। बताया जा रहा है कि विमान सऊदी अरब के जेद्दाह एयरपोर्ट जाने वाला था। इस दौरान पायलट ने खिड़की को नीचे करके विंडशील्ड की सफाई ( Windshield Cleaning ) शुरू की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पाकिस्तान में एक पायलट को प्लेन के शीशे साफ करते हुए देखा गया। यह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे लोग हैरान हैं।#Pakistan #Pilot #ViralVideo #Aviation #SocialMedia #Plane #Trending #News #PakistanAirlines #thesootr pic.twitter.com/i2n1WLRPcy
— TheSootr (@TheSootr) September 2, 2024
ये खबर भी पढ़िए...Paris Paralympics 2024 : पेरिस में बन गया इतिहास, एक दिन में भारत ने जीते 8 मेडल
यूजर्स ने किए कमेंट्स
वायरल वीडियो को 'घर के कलेश' नाम के एक्स अकाउंट पर शेयर किया गया है। अब इस विडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और कई यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए। एक यूजर ने कहा, पायलट विमान उड़ाते हैं, आप ट्रक चला रहे हैं क्या? जबकि दूसरे ने कहा, विंडशील्ड की सफाई का काम अन्य कर्मचारियों का होता है, शायद पायलट को उनके काम में संतोष नहीं था इसलिए उन्होंने खुद यह काम किया।
ये खबर भी पढ़िए...नेटफ्लिक्स ने IC 814 सीरीज को लेकर मांगी माफी, कहा- सही कंटेंट करेंगे अपलोड
पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति की ओर इशारा करती है वीडियो
विमान की विंडशील्ड की सफाई करते पायलट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जो विमानन सुरक्षा मानकों के अनुसार अनौपचारिक माना जाता है। पायलट की जिम्मेदारी विमान के संचालन और सुरक्षा से संबंधित होती है, जबकि बाहरी सफाई का काम अन्य कर्मचारियों का होता है। यह वीडियो पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति की ओर इशारा ( Pakistan Economic Situation Exposed ) करता है, जहां एयरलाइन संचालन में दिक्कतें आ रही हैं और सामान्य जरूरतों को पूरा करने में भी मुश्किलें हो रही हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक