/sootr/media/media_files/iT1vwjkwRNAD75tcm37V.jpg)
राधारानी पर दिए बयान के बीच कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ( PANDIT PRADEEP MISHRA ) आज बरसाना पहुंचे। उन्होंने यहां राधा रानी के सामने नाक रगड़कर माफी मांगी। मंदिर से बाहर निकलकर प्रदीप मिश्रा ने कहा- राधा-रानी के दर्शन करने के लिए यहां पधारा हूं। मैं ब्रजवासियों के प्रेम की वजह से यहां आया हूं।
प्रदीप मिश्रा ने मांगी माफी
राधा रानी से दर्शन के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने बयान के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा- मेरी वाणी से किसी को ठेस पहुंची है, तो उसके लिए माफी मांगता हूं। मैं ब्रजवासियों के चरणों में दंडवत प्रणाम कर माफी मांगता हूं। मैंने लाडली जी और बरसाना सरकार से क्षमा चाहता हूं। सभी से निवेदन है कि किसी के लिए कोई अपशब्द न कहें। राधे-राधे कहें, महादेव कहें। मैं सभी महंत, धर्माचार्य और आचार्य से माफी मांगता हूं।
सुने पंडित प्रदीप मिश्रा का बयान-
राधा रानी के दरबार में प्रदीप मिश्रा ने नाक रगड़कर मांगी माफी,देखिए वीडियो
— TheSootr (@TheSootr) June 29, 2024
.
.#Varanasi#PradeepMishra#Mathura#RadhaRanipic.twitter.com/4epj3AXHm7
ये खबर भी पढ़िए...
पंडित प्रदीप मिश्रा विवाद : ब्रज की महापंचायत ने क्यों बुलाया प्रदीप मिश्रा को
क्या है मामला ?
बीते दिनों पंडित प्रदीप मिश्रा राधा रानी पर अपने बयानों की वजह से चर्चा में आए थे। दरअसल अपनी कथा के दौरान उन्होंने कह दिया था कि राधा रानी बरसाना की नहीं थी। वे बरसाना सिर्फ साल में एक बार आती थी। पंडित मिश्रा के इस बयान के बाद राधा रानी के भक्तों के बीच हंगामा मच गया। पंडितों और संतों द्वारा इसका लगातार विरोध किया जा रहा था। जबकि पंडित मिश्रा ने इस पर चुप्पी साधी हुई थी। अब इस मामले में उन्होंने बरसाना पहुंचकर माफी मांगी है।
ये खबर भी पढ़िए...
पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ ब्रज में जुटेगी महापंचायत, राधारानी पर टिप्पणी कर आ गए हैं विवादों में
thesootr links
राधारानी पर पंडित प्रदीप मिश्रा पंडित प्रदीप मिश्रा बरसाना