Paris Olympics 2024 : मनु भाकर ( Manu Bhaker ) ने पेरिस ओलंपिक में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। वह जिस भी इवेंट में खेलने गईं, मेडल जीतकर अपने नाम किया है। मनु भाकर आज 3 अगस्त को निशानेबाजी की 25 मीटर महिला पिस्टल स्पर्धा का फाइनल खेलेंगी।
ये खबर भी पढ़िए...शुभांशु शुक्ला चुने गए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के प्राइम एस्ट्रोनॉट
भारत की सबसे बड़ी एथलीट बनने के करीब
यह मुकाबला दोपहर एक बजे से है। मनु अगर इस इवेंट में मेडल जीत लेती हैं तो वह भारत की सबसे बड़ी एथलीट बन जाएंगी, क्योंकि अभी तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी व्यक्तिगत तौर पर 3 मेडल नहीं जीत पाया है।
आपको बता दें कि मनु भाकर तो इस मामले में एक कदम और आगे निकलेंगी, क्योंकि वह मेडल की हैट्रिक बनाने के नजदीक हैं। पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर भारत की शानदार एथलीट बनकर उभरी हैं। उन्होंने एक के बाद एक दो मेडल जीतकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया है।
भारत के तीनों ही मेडल शूटिंग से आए
मनु भाकर ने व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल में पहला कांस्य पदक जीत। इसके बाद सरबजोत सिंह के साथ मिलकर मिश्रित टीम वर्ग में भी कांस्य पदक जीता। इसके साथ ही वह एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं। अब मनु के पास एक और इवेंट में मेडल जीतने के करीब हैं। खास बात यह है कि इस ओलंपिक में भारत के तीनों ही मेडल शूटिंग में ही आए हैं।
ये खबर भी पढ़िए...RBL Bank के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, बढ़ा FD पर ब्याज
दो मनु तो एक स्वप्निल कुसाले ने जिता मेडल
मनु के अलावा पेरिस ओलंपिक 2024 के 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। 1 अगस्त को जब कुसाले ब्रॉन्ज जीते तो पहली बार किसी भारतीय शूटर ने ओलंपिक के इस इवेंट यानी 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में पदक जीता।
आज का भारत का ओलंपिक में शेड्यूल
निशानेबाजी
- पुरुष स्कीट क्वालिफिकेशन ( दूसरा दिन ) : अनंतजीत सिंह नरुका
- महिला स्कीट क्वालिफिकेशन ( पहला दिन ): रेइजा ढिल्लों और माहेश्वरी चौहान : दोपहर 12:30
- महिला 25 मीटर पिस्टल ( फाइनल ): मनु भाकर (दोपहर 1:00 बजे )
गोल्फ
- पुरुष राउंड 3 (स्ट्रोक प्ले) - शुभंकर शर्मा, गगनजीत भुल्लर - दोपहर 12:30 बजे
तीरंदाजी
- महिला व्यक्तिगत ( 1/8 एलिमिनेशन ) : दीपिका कुमारी बनाम मिशेले क्रोपेन (जर्मनी), दोपहर 1:52 बजे
- महिला व्यक्तिगत ( 1/8 एलिमिनेशन ) : भजन कौर बनाम डियांडा चोइरूनिसा (इंडोनेशिया), दोपहर 2:05 बजे
- महिला व्यक्तिगत क्वार्टरफाइनल ( यदि क्वालिफाई करते हैं ) – दीपिका कुमारी/भजन कौर: शाम 4:30
- महिला व्यक्तिगत सेमी-फाइनल ( यदि क्वालिफाई करते हैं ) – दीपिका कुमारी/भजन कौर: शाम 5:22
- महिला व्यक्तिगत कांस्य पदक मैच ( यदि सेमीफाइनल हार गए ) – दीपिका कुमारी/भजन कौर: शाम 6:03
- महिला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक मैच ( यदि क्वालिफाई करते हैं ) – दीपिका कुमारी/भजन कौर: शाम 6:16
सेलिंग बोटिंग
- पुरुष डिंगी ( रेस पांच ): विष्णु सरवनन – दोपहर 3:45 बजे
- पुरुष डिंगी ( रेस छह ): विष्णु सरवनन – दोपहर 4:53 बजे
- महिला डिंगी ( रेस पांच ): नेत्रा कुमानन – दोपहर 5:55 बजे
- महिला डिंगी ( रेस छह ): नेत्रा कुमानन – शाम 7:03 बजे
मुक्केबाजी
- पुरुष वेल्टरवेट ( क्वार्टर फाइनल ) 71 KG : निशांत देव बनाम मार्को वेरडे (मैक्सिको ): रात 12:18 बजे
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक