भारत के पैरा एथलीट्स ( para athletes ) ने पेरिस पैरालंपिक ( Paris Paralympics ) में एक नया कीर्तिमान रच दिया है। किसी भी पैरालंपिक में भारत ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। भारत (INDIA) पेरिस पैरालंपिक में अब तक 3 गोल्ड, 8 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल के साथ 21 मेडल जीता चुका है। पेरिस इस बार जिन खिलाड़ियों ने इस बार मेडल जीते (won medals ) हैं उनमें 9 तो टोक्यो पैरालंपिक (tokyo paralympics ) के पदकवीर भी रह चुके हैं।
ये खबर भी पढ़िए...Paris Paralympics 2024 : पेरिस में बन गया इतिहास, एक दिन में भारत ने जीते 8 मेडल
टोक्यो पैरालंपिक में भारत को मिले थे 19 पदक
टोक्यो पैरालंपिक 2020 ( tokyo paralympics 2020 ) में भारत ने 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। कुल 19 मेडल्स के साथ यह भारत का पैरालंपिक गेम्स (paralympic games ) में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन था। पैरा एथलीट मुरलीकांत पेटकर ( Para athlete Murlikant Petkar ) ने पैरालंपिक गेम्स में साल 1972 में भारत को पहला मेडल जिताया था।
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पदकवीर
1. अवनि लेखरा ( निशानेबाजी ) गोल्ड मेडल
2. मोना अग्रवाल ( निशानेबाजी ) ब्रॉन्ज मेडल
3. प्रीति पाल ( एथलेटिक्स ) ब्रॉन्ज मेडल
4. मनीष नरवाल ( शूटिंग ) सिल्वर मेडल
5. रुबीना फ्रांसिस ( शूटिंग ) ब्रॉन्ज मेडल
6. प्रीति पाल ( एथलेटिक्स ) ब्रॉन्ज मेडल
7. निषाद कुमार ( एथलेटिक्स ) सिल्वर मेडल
8. योगेश कथुनिया ( एथलेटिक्स ) सिल्वर मेडल
9. नितेश कुमार ( बैडमिंटन ) गोल्ड मेडल
10. मनीषा रामदास ( बैडमिंटन ) ब्रॉन्ज मेडल
11. थुलासिमथी मुरुगेसन ( बैडमिंटन ) सिल्वर मेडल
12. सुहास एल यथिराज ( बैडमिंटन )- सिल्वर मेडल
13. शीतल देवी-राकेश कुमार ( तीरंदाजी ) ब्रॉन्ज मेडल
14. सुमित अंतिल ( एथलेटिक्स ) गोल्ड मेडल
15. नित्या श्री सिवन ( बैडमिंटन ) ब्रॉन्ज मेडल
16. दीप्ति जीवनजी (एथलेटिक्स) ब्रॉन्ज मेडल
17. मरियप्पन थंगावेलु (पुरुष ऊंची कूद) ब्रॉन्ज मेडल
18. शरद कुमार (पुरुष ऊंची कूद) सिल्वर मेडल
19. अजीत सिंह ( पुरुष भाला फेंक ) सिल्वर मेडल
20. सुंदर सिंह गुर्जर ( पुरुष भाला फेंक ) ब्रॉन्ज मेडल
21. सचिन खिलारे ( शॉटपुट) सिल्वर जीता
टोक्यो के बाद पेरिस में इन खिलाड़ियों ने मारी बाजी
अब आपको बताते चले कि उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने पहले टोक्यो फिर पेरिस पैरालंपिक में मेडल जीतने में कामयाब रहे। कॉमन खिलाड़ियों में टोक्यो में ऊंची कूद में सिल्वर जीतने वाले निशाद कुमार ने इस बार भी सिल्वर मेडल जीता है। अवनि लेखरा ने टोक्यो में 1 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज जीता था, इस बार भी उन्होंने गोल्ड मेडल जीता। सुंदर सिंह गुर्जर ने जैवलिन थ्रो में टोक्यो की तरह इस बार भी ब्रॉन्ज जीता। ऐसा ही प्रदर्शन योगेश कथूनिया का रहा, जिन्होंने डिस्कस थ्रो (discus throw ) में टोक्यो की तरह इस बार भी सिल्वर जीता है।