देश के सबसे बड़े डिजिटल पेमेंट ऐप Paytm की मुश्किलें फिर बढ़ती दिख रही हैं। पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा को बाजार नियामक बोर्ड SEBI ने कारण बताओ नोटिस दिया है। MoneyControl की रिपोर्ट के अनुसार शर्मा को यह नोटिस IPO लाते वक्त तथ्यों को गलत ढंग से बताने के कारण से दिया गया है।
नोटिस की खबर आते ही गिरे शेयर का रेट
पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा के अलावा पेटीएम बोर्ड में शामिल उन लोगों को भी सेबी ने नोटिस दिया है जो आईपीओ लाते समय बोर्ड में शामिल थे। SEBI के नोटिस देने की खबर आते ही पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 Communications के शेयर के रेट गिर गए हैं। एक ही समय में इनमें 9 फीसदी तक की गिरावट आ गई। हालांकि, सोमवार, 26 अगस्त का बाजार बंद होते-होते शेयर में कुछ सुधार हुआ और 4.25 फीसदी की गिरावट के साथ 530.95 रुपए पर बंद हुआ।
ये खबरें भी पढ़ें...
Paytm Zomato Deal : पहली बार पेटीएम के सेल्स में आई गिरावट, कारोबार बेचने पर जोमाटो से चल रही बातचीत
Paytm को NPCI से मिली हरी झंडी, SBI समेत 4 बैंकों से मिलाया हाथ
आईपीओ के दौरान गलत आंकड़े पेश किए
एक रिपोर्ट के अनुसार सिक्यॉरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर के साथ कई बोर्ड मेंबर्स को भी कारण बताओ नोटिस दिया है। ये सभी नवंबर 2021 में कंपनी के Initial Public Offering (IPO) मीटिंग के समय ऑफिस में थे। सेबी का आरोप है कि विजय शेखर शर्मा ने प्रमोटर क्लासफिकेशन शर्तों का कथित तौर पर पालन नहीं किया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की जानकारी के आधार पर यह जांच की गई है। फरवरी में ही RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को बैन कर कई प्रतिबंध लगाए थे। सेबी का नोटिस इस बात पर है कि शर्मा को कंपनी का प्रमोटर बताना था और बोर्ड मेंबर्स की यह ड्यूटी थी कि वे शर्मा के बयानों को वेरिफाई करते।
पिछले एक साल में स्टॉक परफॉर्मेंस
एक साल में स्टॉक के परफॉर्मेंस की बात करें तो पेटीएम के लिए मिलाजुला अनुभव रहा है। पिछले महीने इस स्टॉक ने 4.17 प्रतिशत का कुछ ग्रोथ के साथ अच्छा रिटर्न दिया। पिछले 6 महीने में 30.04 प्रतिशत के साथ निवेशकों को अच्छा रिटर्न हासिल हुआ है। पेटीएम की पेरेंट कंपनी ने 2021 में IPO के लिए दस्तावेज फाइल किए थे। पेटीएम के शेयर का इश्यू प्राइस 2150 रुपये था, लेकिन शेयर अभी तक आसपास भी नहीं पहुंचा है। इसी साल पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर RBI के लिए गए एक्शन के बाद यह शेयर ऑल-टाइम लो पर यानी 310 रुपए पर पहुंच गया था।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक