ऑस्ट्रेलियाई महिला ने 2 साल में 416 लोगों को किया डेट, वजह जान चौंक जाएंगे आप

ऑस्ट्रेलिया की एलेन ने 2 साल में 416 डेट्स कीं और बताया कि परफेक्ट पार्टनर कैसे ढूंढें। उन्होंने डेटिंग ऐप्स और रेड फ्लैग्स पर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
Australian woman dated 416 people in 2 years

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

NEWS IN SHORT

  • ऑस्ट्रेलियाई मेकअप आर्टिस्ट एलेन ने दो साल में 416 लोगों को डेट किया, परफेक्ट पार्टनर की तलाश में।
  • डेटिंग ऐप्स पर लोगों की प्रोफाइल अक्सर वास्तविकता से मेल नहीं खाती, एलेन ने यह महसूस किया।
  • एलेन ने बताया कि डेटिंग में हाइट और शारीरिक सुंदरता के फिल्टर्स से परे जाना जरूरी है।
  • ज्यादा परफेक्ट डेट्स करने से संबंधों में गंभीरता की कमी हो सकती है, एलेन ने चेतावनी दी।
  • सच्चा पार्टनर वही है, जो पहली मुलाकात में भी सहज और घबराया हुआ न हो, एलेन ने बताया। 

NEWS IN DETAIL

International Desk. पार्टनर की तलाश में लोग डेटिंग करते हैं ताकि अपने साथी को अच्छे से जान सकें। लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि डेट करने के बावजूद हमें अपने होने वाले पार्टनर के बारे में वो चीजें नहीं पता चल पाती हैं जो हमारे लिए जरूरी हैं। यही समस्या ऑस्ट्रेलिया की महिला एलेन के साथ थी, जिन्होंने दो साल में 416 लोगों को डेट किया। 

यह खबरें भी पढ़ें..

सेना दिवस 2026: जयपुर में राजनाथ सिंह बोले, अभी खत्म नहीं हुआ ऑपरेशन सिंदूर

भारतीय वन सेवा के 4 अधिकारियों का तबादला, छग के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने जारी किया आदेश

416 लोगों से डेट: क्या वजह थी?

एलेन, जो ऑस्ट्रेलिया की एक मेकअप आर्टिस्ट हैं, ने बताया कि उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा आया था जब हर हफ्ते करीब 4 डेट्स होती थीं। यह उनके कैलेंडर में इतना भर गया था कि उनका दिन डेटिंग के इर्द-गिर्द घूमने लगा। 416 लोगों से डेट के बाद ही उन्हें अपना परफेक्ट पार्टनर मिला।

क्या सीखा एलेन ने?

डेटिंग के दौरान एलेन ने कई अहम बातें सीखी। उन्होंने यह महसूस किया कि डेटिंग ऐप्स पर जो लोग हमें परफेक्ट लगते हैं, कभी-कभी वे रियलिटी में वैसे नहीं होते। एलेन ने उदाहरण देते हुए बताया कि लोग डेटिंग ऐप्स पर हाइट और अन्य फिल्टर्स के आधार पर साथी चुनते हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं कि असल जीवन में वही फिल्टर काम करें।

परफेक्ट डेटिंग के मिथक

एलेन ने बताया कि डेटिंग एप्स में ऊंचाई को लेकर कई बार महिलाएं गलतफहमी में रहती हैं। उदाहरण के तौर पर, एलेन खुद 5'8 फीट की हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी पार्टनर के लिए ऊंचाई की कोई मांग नहीं रखी। उन्होंने कहा, "ज्यादा ऊंचाई का साथी नहीं मिल पाया तो कोई बात नहीं, जो है सो है।"

सुनहरे बाल और नीली आंखों की हसरत

कुछ लोग अपने पार्टनर से सुनहरे बाल और नीली आंखें जैसी मांग रखते हैं, जिसे एलेन बिल्कुल गलत मानती हैं। उनका मानना है कि यह सिर्फ एक जुनून है, रिश्ते का कोई ठोस आधार नहीं।

परफेक्ट होने का खतरा

एलेन ने यह भी बताया कि वह ऐसे लोगों से दूर रहती हैं, जो बहुत ज्यादा परफेक्ट होते हैं। उनका मानना है कि जो लोग अपने हर कदम को लेकर बेहद सजग रहते हैं और हर बात में परफेक्ट होते हैं, वे किसी रिश्ते में परेशानी पैदा कर सकते हैं। ऐसा व्यक्ति सच्चा नहीं हो सकता।

यह खबरें भी पढ़ें..

एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस: सीएम मोहन यादव बोले- MP में बनेगी AI पॉलिसी

एमपी का सबसे बड़ा कास्ट सर्टिफिकेट फ्रॉड : 26 साल पुरानी हेराफेरी ने रोक दी IPS बनने की राह

डेटिंग से मिली ये अहम बातें

डेटिंग की इस लंबी यात्रा के बाद एलेन ने यह सीखा कि एक अच्छा रिश्ता वही होता है जिसमें दोनों लोग एक-दूसरे के साथ सहज महसूस करते हैं। अगर कोई व्यक्ति पहली मुलाकात में शांत और सहज है, तो यह एक अच्छा संकेत हो सकता है।

ऑस्ट्रेलिया पार्टनर डेटिंग डेटिंग एप्स परफेक्ट पार्टनर
Advertisment