/sootr/media/media_files/2026/01/15/cm-said-in-ai-impact-conference-ai-policy-will-be-made-in-mp-2026-01-15-19-55-02.jpg)
Photograph: (the sootr)
NEWS IN SHORT
- सीएम डॉ. मोहन यादव ने रीजनल एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस 2026 में स्पेस टेक नीति लॉन्च की।
- नीति के तहत स्पेस टेक स्टार्ट-अप्स और एमएसएमई को वित्तीय और अनुसंधान सहयोग मिलेगा।
- AI नीति का उद्देश्य नागरिक-केंद्रित और पारदर्शी शासन की दिशा में काम करना है।
- गूगल और नैस्कॉम के साथ MoUs से नवाचार और रोबोटिक्स में एआई-आधारित शोध को बढ़ावा मिलेगा।
- इंडिया एआई मिशन के तहत 570 डेटा और एआई लैब्स स्थापित होंगी, जिससे AI शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
NEWS IN DETAIL
BHOPAL. भोपाल के होटल ताज में रीजनल AI इंपैक्ट कॉन्फ्रेंस 2026 आयोजित हुई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य के लिए एआई-सक्षम शासन और आर्थिक परिवर्तन का रोडमैप प्रस्तुत किया। इस आयोजन में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं हुईं, जिसमें स्पेस टेक पॉलिसी का उद्घाटन और कई अहम एमओयू पर हस्ताक्षर शामिल थे।
यह आयोजन भारत सरकार के इंडिया एआई मिशन के सहयोग से हुआ। इस मौके पर एमपी इनोवेशन एक्सपो भी आयोजित किया गया, जिसमें स्टार्टअप शोकेस, हैकाथॉन एरीना और इंडिया एआई पवेलियन मुख्य आकर्षण रहे।
यह खबरें भी पढ़ें...
एमपी में अब हेड कॉन्स्टेबल भी काट सकेंगे चालान, हेलमेट नहीं पहनने पर लगेगा ज्यादा जुर्माना
एमपी में कर्मचारियों का हल्ला बोल आज, इन मांगों को लेकर करेंगे विरोध प्रदर्शन
AI आधारित शासन और आर्थिक विकास
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार पूरे राज्य का डाटा डिजिटाइज कर रही है। यहां तक कि 1960 का रिकॉर्ड भी डिजिटल रूप में संरक्षित किया जा चुका है। उनका मानना है कि एमपी का ज्ञान इतना व्यापक है कि एआई भी उसे पूरी तरह से समझ नहीं सकता। उन्होंने कहा कि यह राज्य अब एआई नीति की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।
AI से कुंभ से लेकर गवर्नेंस तक
भोपाल में आयोजित इस समिट में विशेषज्ञों ने बताया कि एआई तकनीक से बड़े आयोजन जैसे सिंहस्थ कुंभ में भी व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सकता है। इसके अलावा, सरकार की योजना के अनुसार, 30 डेटा लैब प्रदेश में स्थापित की जाएंगी, जिनका उद्देश्य एआई आधारित नवाचार को बढ़ावा देना है। यह कदम राज्य को डिजिटल गवर्नेंस और एआई इनोवेशन का राष्ट्रीय हब बनाने में मदद करेगा।
स्पेस टेक्नोलॉजी और एमओयू
इस इवेंट में कई एमओयू भी साइन हुए, जिनमें गूगल (Google) और नैस्कॉम (NASSCOM) के साथ भी एमओयू साइन किए गए। सीएम ने बताया कि इस नीति के तहत स्पेस स्टार्टअप्स, एमएसएमई और उद्योगों को वित्तीय और अनुसंधान सहयोग मिलेगा। इससे राज्य में निवेश और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।
AI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
समझौतों के तहत मध्य प्रदेश में AI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित होगा। इसके साथ ही, कौशल विकास और AI शासन को सशक्त बनाने के लिए कई पहलें की जाएंगी। मध्य प्रदेश में 30 डेटा और AI लैब्स स्थापित की जाएंगी, जिससे डिजिटल साक्षरता बढ़ेगी।
यह खबरें भी पढ़ें...
भोपाल मंडल की 12 ट्रेनों का प्रयागराज के इन स्टेशनों पर स्टॉपेज
पेड़ काटने पर हाई कोर्ट सख्त, एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों पर एक लाख रुपये का जुर्माना
इंडिया एआई मिशन में शिक्षा
इंडिया एआई मिशन के तहत, 570 डेटा और AI लैब्स टियर-2 और टियर-3 शहरों में स्थापित की जाएंगी। इससे AI शिक्षा की पहुंच बढ़ेगी और तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार के क्षेत्रों में सुधार होगा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us