/sootr/media/media_files/MCrPwaHy2PHoRfSL4UWr.jpg)
Personality Rights : इन दिनों "पर्सनैलिटी राइट्स" ये शब्द खूब सुर्ख़ियों में बना हुआ है। हाल ही में बॉलीवुड के दादा जैकी श्रॉफ ने दिल्ली के हाई कोर्ट में अपने पर्सनैलिटी और पब्लिसिटी राइट्स के लिए सुरक्षा मांगी है जिसे कोर्ट से मंजूरी मिल गई है। अब सवाल यह उठता है कि, आखिर ये पर्सनैलिटी राइट्स है क्या और अपनी पर्सनैलिटी को कैसे सिक्योर कर सकते हैं...
क्या है पर्सनैलिटी राइट्स
पर्सनैलिटी राइट्स व्यक्ति की पर्सनैलिटी से जुड़ें अधिकारों के बारे में होता है। अगर किसी मशहूर शख्सियत को लगता है कि, उसकी पर्सनैलिटी का गैरजरूरी इस्तेमाल किया जा रहा तो वह इसे सिक्योर करवाने के लिए कानूनी प्रक्रिया के तहत इसे रजिस्टर करवा सकते है। इसे ही पर्सनैलिटी राइट्स सिक्योर करवाना कहते है।
किस आर्टिकल के तहत आता है पर्सनैलिटी राइट्स
संविधान के अनुच्छेद -19 (1) (ए) और 21 के तहत लोगों लोगों को निजता, स्वतंत्रता और जीवन का अधिकार है। इसके अलावा, आईपीआर कानूनों के तहत कॉपीराइट, पेटेंट आदि के बौद्धिक अधिकार मिलते हैं। संविधान में अलग से पर्सनैलिटी राइट जैसी कोई व्यवस्था नहीं है। पर्सनैलिटी राइट किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व की रक्षा से जुड़े अधिकार है। चूंकि, मशहूर हस्तियों के व्यक्तित्व के इस्तेमाल से दूसरे व्यावसायिक लाभ उठा सकते है, ऐसे में उन्हें अपने निजी अधिकारों को रजिस्टर करने की जरूरत पड़ती है।
ये खबर पढ़िए ...TV पर नहीं आएंगे कपिल शर्मा, कमी पूरी करेगा MP का ये इंदौरी छोरा...
इन एक्टर्स ने कराई पर्सनैलिटी सिक्योर
जैकी श्रॉफ
बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ ( Jackie Shroff ) की आवाज और उनके फेमस शब्द 'भिड़ू' का इस्तेमाल मिमिक्री आर्टिस्ट द्वारा खूब किया जाता है। लोगों को यह पसंद भी आता है और मिमिक्री आर्टिस्ट की वाहवाही भी होती है। इतना तो ठीक था लकिन सॉइल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके छोटी-छोटी क्लिप्स काटकर मीम्स बनाते है और वायरल करते है। इस पर एक्टर जैकी श्रॉफ ( Jackie Shroff ) ने आपत्ति जताते हुए अपने पर्सनैलिटी राइट्स को सिक्योर किया है। जैकी श्रॉफ ने मांग की है कि संस्थाओं के अलावा सोशल मीडिया चैनल्स, एआई एप्स और GIF बनाने वाले प्लेटफॉर्म से उनकी तस्वीरें, वीडियो और नाम हटाए जाएं। जैकी श्रॉफ के अलावा भी कई ऐसे बॉलीवुड एक्टर्स और सिंगर्स है जिन्होंने इस अधिकार का उपयोग करते हुए अपनी पर्सनैलिटी सिक्योर की है।
अमिताभ बच्चन
जैकी श्रॉफ की तरह अमिताभ बच्चन की आवाज और उनके अंदाज के भी लोग दीवाने है। मिमिक्री आर्टिस्ट्स द्वारा इनको भी खूब कॉपी किया जाता था। इसको लेकर एक्टर अमिताभ बच्चन ने अपने साल 2022 में अपने पर्सनैलिटी राइट्स सिक्योर किए थे।
अनिल कपूर
जैकी श्रॉफ, अमिताभ बच्चन के बाद अनिल कपूर के भी झक्कास सुनने के लिए लोग पागल थे। जहां भी अनिल कपूर जाते थे, वहां उनकी वॉक और उनका झक्कास सुनने के लिए लोग मिन्नतें करते थे। फिर लोगों ने सोशल मीडिया पर इसके मीम्स, GIF का उपयोग शुरू कर दिया जिसके बाद अनिल कपूर ने साल 2023 में अपने व्यक्तित्व के अधिकार सुरक्षित कर लिये।
ये खबर पढ़िए ...कई दिल तोड़ने वाली राखी सावंत को हुई दिल की बीमारी
इन एक्टर्स की होती है खूब मिमिक्री
सनी देओल
बॉलीवुड के एंग्री यंगमैन सनी देओल की आवाज और अंदाज के लाखों फैन हैं। उनके कई डायलॉग हैं, जिन पर दर्शकों ने खूब तालियां पीटीं। उनका ये अंदाज और आवाज मिमिक्री आर्टिस्ट्स के बीच भी खूब पसंद किया जाता है। एक्टर, कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट अक्सर सनी देओल की नकल करते देखे जाते हैं।
आशा भोसले
सुगंधा मिश्रा सिंगर और कॉमेडियन के साथ मिमिक्री भी जबरदस्त करती हैं। उन्हें कई इवेंट्स में दिग्गज सिंगर आशा भोसले से लेकर दिवंगत स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आवाज की नकल करते देखा गया है।
अनिल कपूर
गोविंदा के भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अपने मामा यानी गोविंदा की तो जबरदस्त नकल करते ही हैं, साथ ही अनिल कपूर को भी कॉपी करने में माहिर हैं। कृष्णा द कपिल शर्मा शो में कई बार अनिल कपूर के अंदाज में मजाक-मस्ती करते देखे जा चुके हैं।
शाहरुख खान
शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में से हैं। सालों से बॉलीवुड पर राज कर रहे किंग खान की कई मिमिक्री आर्टिस्ट नकल करते हैं।
संजय दत्त
कॉमेडियन संकेत भोसले देश के टॉप मिमिक्री आर्टिस्ट्स में से हैं और वह संजय दत्त की जबरदस्त मिमिक्री करते हैं। अपने इसी हुनर से वह मोटी कमाई करते हैं।
सलमान खान
संकेत भोसले संजय दत्त की ही नहीं सलमान खान की भी गजब मिमिक्री करते हैं। संकेत भोसले के अलावा और भी कई मिमिक्री आर्टिस्ट्स के बीच सलमान खान का अंदाज, आवाज फेमस हैं। सोशल मीडिया पर समय-समय पर इसकी झलक देखने को भी मिलती है।
ये खबर पढ़िए ...शरमिन पर लगाया था भंसाली ने दांव, लेकिन ये छोटी एक्ट्रेस बन गई नेशनल क्रश