सस्ता मिलेगा प्लेन टिकट, अगर अपनाएंगे ये खास टिप्स

अगर आप देश-दुनिया कम बजट में घूमना चाहते हैं, तो हम आपको आज ऐसी तरकीब के बारे में बताएंगे जिससे आप काफी कम कीमत में फ्लाइट का टिकट बुक कर सकते हैं।

Advertisment
author-image
Aparajita Priyadarshini
New Update
airplane
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. क्या आप भी घूमने फिरने के शौकीन हैं ? लेकिन कम बजट से परेशान हैं, यहां हम बताएंगे आपको सस्ते किराए में हवाई यात्रा करने के कुछ टिप्स  ( cheap flight booking tips )  जिनके जरिए आप अपने ट्रैवल बजट को कम कर सकते हैं। आपको केवल कुछ खास चीजों का ध्यान रखना होगा। 

 ऑफ-सीजन में यात्रा करें

पीक सीजन (जैसे छुट्टियां और त्योहार) के बजाय, कम लोकप्रिय समय में यात्रा करने पर आपको सस्ते किराए मिल सकते हैं ।

ये भी पढ़िए...

19.50 करोड़ के घोटाले में नया खुलासा, इतने करोड़ व्यापारियों और दलित संघ के खाते में किए गए ट्रांसफर

हफ्ते के इन दिनों में करें बुकिंग

कोशिश करें सोमवार, मंगलवार और बुधवार को टिकट कराएं ।  टिकट की मारामारी इन दोनों बाकी दिनों या वीकेंड्स के मुकाबले काफी कम रहती है । यही कारण है आपको तीन-चार हजार का फर्क तो आसानी से मिल जाएगा ।

ये भी पढ़िए....

Sam Pitroda के बयान पर भड़के 'दिग्गी' के भाई लक्ष्मण सिंह, ट्वीट करके दिया विवादित बयान

अतिरिक्त शुल्क से बचें

 केवल उन्ही चीजों के लिए भुगतान करें जिसकी आपको आवश्यकता है, और सीट चयन जैसे अतिरिक्त शुल्क से बचें ।

विभिन्न एयरलाइन और वेबसाइटों की तुलना करें

कई एयरलाइंस और वेबसाइटों (जैसे Skyscanner, Google Flights, Kayak) पर किराए की तुलना करें और सस्ती टिकट खरीदें  ( cheap flight tickets )। 

इनकॉग्निटो मोड में खोजें 

 एयरलाइंस और वेबसाइट आपके ब्राउजिंग इतिहास के आधार पर किराए बढ़ा सकती हैं, इसलिए इनकॉग्निटो मोड में खोज करें ।



एयरलाइन और ट्रैवल एजेंट के प्रचार और ऑफर देखें

 कई एयरलाइंस और ट्रैवल एजेंट समय-समय पर छूट और ऑफर देते हैं उनपर नजर रखें और टिकट बुक करें ( airplane ticket booking )।

ये भी पढ़िए...

राम मनोहर लोहिया अस्पताल के दो डॉक्टर मरीजों से रिश्वत लेते गिरफ्तार

छोटे-छोटे हवाई अड्डों पर विचार करें

 कभी-कभी, बड़े हवाई अड्डों की तुलना में छोटे हवाई अड्डों पर उड़ानें सस्ती होती हैं ।



 कनेक्टिंग फ्लाइट है अच्छा विकल्प

 सीधी उड़ानों की तुलना में कभी-कभी कनेक्टिंग फ्लाइट सस्ती होती हैं, जो एक अच्छा विकल्प है ।



ट्रेवल पैकेज पर विचार करें 

 कभी-कभी, ट्रेवल पैकेज ( जिसमें उड़ानें, होटल और अन्य सुविधाएं शामिल हैं ) व्यक्तिगत रूप से बुकिंग करने की तुलना में सस्ते हो सकते हैं ।

इन खास टिप्स को अपनाकर आप हवाईयात्रा के दौरान काफी पैसे बचा सकते हैं ।

ये भी पढ़िए....

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : भिलाई में ढिल्लन के घर और ऑफिस में EOW ने ली तलाशी

cheap flight booking tips cheap flight tickets airplane ticket booking