प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की। इस योजना के तहत देशभर के 9 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 22 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए। इस मौके पर बिलासपुर जिले के कृषि विज्ञान केंद्र बरठीं में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 150 किसान शामिल हुए।
ये खबर भी पढ़िए... किसानों को धान समर्थन मूल्य भुगतान के लिए 3300 करोड़ रुपए की मंजूरी
पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी को भागलपुर, बिहार से PM किसान योजना की 19वीं किस्त जारी की। इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपए तीन किस्तों में दिए जाते हैं। अब तक किसानों को 18 किस्तें मिल चुकी हैं, और अब 19वीं किस्त उनके बैंक खातों में भेजी गई। इस किस्त के जरिए देशभर के 9 करोड़ किसानों के खातों में कुल 22,000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए।
ये खबर भी पढ़िए...किसान को डिग्गी में बंद करने की कोशिश, दबंगई दिखाने वाले सिंचाई विभाग के SDO निलंबित
बिलासपुर में विशेष कार्यक्रम और प्रदर्शनी
इस मौके पर बिलासपुर जिला (Bilaspur District) के कृषि विज्ञान केंद्र बरठीं में कृषि विभाग द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 150 किसान शामिल हुए, जो कृषि उत्पादक संगठन से जुड़े थे। इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र में एक प्रदर्शनी (Exhibition) भी लगाई गई। प्रदर्शनी में मोटे अनाज (Millets) और प्राकृतिक उत्पादों (Organic Products) के विशेष स्टॉल लगाए गए। इसका उद्देश्य किसानों को जैविक और प्राकृतिक खेती के महत्व के बारे में जागरूक करना और उनके उत्पादन को बढ़ावा देना था।
ये खबर भी पढ़िए... किसानों के लिए खुशखबरी: इस तारीख को आएगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त
किसानों के लिए योजना के लाभ
- हर साल 6,000 रुपए की सहायता तीन किस्तों में दी जाती है।
- योजना से 9 करोड़ से अधिक किसान लाभान्वित हुए।
- योजना का उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता देना और कृषि क्षेत्र को मजबूती देना है।
ये खबर भी पढ़िए... बजट में MSP की घोषणा नहीं हुई, किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ी, सम्मान निधि नहीं
अगर किसानों को पैसा नहीं मिला तो क्या करें?
PM Kisan पोर्टल (pmkisan.gov.in) पर जाकर स्टेटस चेक करें। लोकल कृषि अधिकारी या बैंक शाखा से संपर्क करें। हेल्पलाइन नंबर 155261 या 011-24300606 पर कॉल करें।