मध्य प्रदेश में अफसरशाही की बेलगाम करतूत का एक और उदाहरण सिवनी जिले के मल्हारी ग्राम में सामने आया है, जहां सिंचाई विभाग के केवलारी डिविजन के SDO श्रीराम बघेल ने न सिर्फ किसानों का अपमान किया, बल्कि एक किसान को कार की डिग्गी में बंद करने तक की हरकत की। यह घटना तब सामने आई जब कुछ किसानों ने नहर का गेट खुद खोल दिया था।
ये खबर भी पढ़िए...एमपी में SDM की गुंडागर्दी! गार्ड का फेंका मोबाइल, बोले- मैं तेरा बाप हूं
SDO ने किसानों को किया अपमानित
आरोप है कि किसानों की शिकायत मिलने पर SDO श्रीराम बघेल कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और गुस्से में आकर न केवल किसानों से अभद्रता की, बल्कि एक किसान को धमकाते हुए कहा, “तुम किसान हो, अपनी सीमा में रहो। लठ्ठ निकाल... तेरी ऐसी तैसी कर दूंगा।
/sootr/media/post_attachments/5e6526e6-335.png)
ये खबर भी पढ़िए...पार्षद पति की गुंडागर्दी, पुलिस पर किया हमला, सिंघार ने साधा निशाना
वीडियो वायरल
इस दौरान कुछ लोगों ने इस आपत्तिजनक घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में बघेल की दबंगई और अभद्र भाषा साफ दिखाई दे रही है। जब इस मामले पर उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने फोन उठाने से भी इंकार कर दिया।
/sootr/media/post_attachments/454f23de-e24.png)
ये खबर भी पढ़िए...उज्जैन में गुंडागर्दी चरम पर, पुलिस के बाद अब पत्रकार से मारपीट
वायरल वीडियो ने खोला अफसरशाही का कच्चा चिट्ठा
इस वीडियो के वायरल होते ही पूरे जिले में बघेल की दबंगई की चर्चा हो रही है। इस घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि किसानों को उनकी मेहनत और योगदान का सम्मान देने के बजाय, उन्हें सरकारी अफसरों के हाथों अपमान सहना पड़ रहा है। अब देखना यह होगा कि क्या मध्य प्रदेश सरकार इस घटना पर कार्रवाई करती है या फिर अफसरशाही का यह बेलगाम रवैया यूं ही चलता रहेगा।
ये खबर भी पढ़िए...MP में नेताओं के बेटों की गुंडागर्दी? अब कांस्टेबल को मारा थप्पड़
मंत्री श्री सिलावट के निर्देश पर SDO को किया निलंबित
जल संसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट के निर्देश पर सिवनी में किसान से अभद्रता करने वाले जल संसाधन विभाग के SDO को निलंबित कर दिया गया है। मुख्य अभियंता भोपाल द्वारा एसडीओ राम बघेल को निलंबित करते हुए नर्मदापुरम में अटैच कर दिया गया है। शासन द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।