एमपी में SDM की गुंडागर्दी! गार्ड का फेंका मोबाइल, बोले- मैं तेरा बाप हूं

मुरैना में एक होटल के गार्ड और सबलगढ़ एसडीएम अरविंद माहौर के बीच विवाद का वीडियो वायरल हुआ है। गार्ड ने एसडीएम पर धक्का मारने और गालियां देने का आरोप लगाया है। एडीएम ने इसे मामूली घटना करार दिया है और एसडीएम का बचाव किया है।

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
Morena SDM
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह सीसीटीवी फुटेज है, जिसमें सबलगढ़ एसडीएम अरविंद माहौर होटल के एक गार्ड को धक्का मारते हुए दिख रहे हैं। इसके बाद, एसडीएम गार्ड का मोबाइल पैर से फेंकते हैं। यह घटना होटल की पार्किंग को लेकर हुई बताई जा रही है। गार्ड ने इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर एसडीएम पर कई आरोप लगाए हैं।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर में 9 डिप्टी कलेक्टर, ज्वाइंट कलेक्टर फील्ड से दूर, अब केवल फाइल बढ़ाएंगे

सिक्योरिटी गार्ड का आरोप

मुरैना के नेशनल हाईवे-44 पर स्थित एक होटल में तैनात सिक्योरिटी गार्ड विकास शर्मा ने आरोप लगाया कि एसडीएम अरविंद माहौर अपनी गाड़ी खुद चलाकर होटल आए थे। जब उन्होंने गाड़ी पार्किंग में ठीक से नहीं खड़ी की, तो गार्ड ने उनसे कहा कि वह गाड़ी पार्किंग लॉट में खड़ी करें। गार्ड के अनुसार, इसी बात पर एसडीएम गुस्से में आ गए और उन्होंने गार्ड को धक्का मार दिया। इसके बाद उनका मोबाइल गिर गया और एसडीएम ने उसे पैरों से दूर फेंक दिया। गार्ड ने यह भी दावा किया कि एसडीएम ने उसे गालियां दी और कहा, "मैं एसडीएम हूं और तेरा बाप हूं।"

ये खबर भी पढ़िए...MP ऑनलाइन भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी, इन जिलों में होगी पोस्टिंग

मुरैना एडीएम का बयान

यह वीडियो 1 फरवरी का है, जब एसडीएम अरविंद माहौर मुरैना स्थित होटल में एक मीटिंग के लिए आए थे। वीडियो वायरल होने के बाद मुरैना के एडीएम सीबी प्रसाद ने बयान दिया कि यह कोई बड़ी घटना नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक हल्की सी बहस थी और गार्ड का मोबाइल उसके हाथ से गिरा था। एडीएम ने यह भी कहा कि एसडीएम ने मोबाइल नहीं फेंका होगा और इसे मामूली घटना करार दिया।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर में हीरो मोटोकॉर्प के नकली बिल से डीलर द्वारा ग्राहकों से अनूठी ठगी, शुरू हुई जांच

किसी ने घटना को क्यों नहीं गंभीर माना?

किसान नेता और अन्य लोग इस घटना को लेकर हैरान हैं, जबकि एडीएम ने इसे हल्की बहस तक सीमित माना। गार्ड का कहना था कि उसे एसडीएम की तरफ से अपमानजनक व्यवहार का सामना करना पड़ा। वहीं, एसडीएम के पक्ष में एडीएम का कहना है कि यह एक मामूली घटना थी और इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है।

इंदौर में वकील ने SDM की कागज पर फर्जी कोर्ट बनाकर नोटशीट चला दी

 

 

 

एसडीएम अरविंद माहौर मध्य प्रदेश mp hindi news मुरैना की खबर एसडीएम मुरैना की खबरें एमपी हिंदी न्यूज