इंदौर में 9 डिप्टी कलेक्टर, ज्वाइंट कलेक्टर फील्ड से दूर, अब केवल फाइल बढ़ाएंगे

इंदौर में तहसीलों की जिम्मेदारी संभालने वाले डिप्टी कलेक्टर, ज्वाइंट कलेक्टर को छोड़कर 9 और अधिकारी है। इन्हें अब नए सिरे से कलेक्टोरेट में विविध काम यानी शाखाएं दी गई हैं।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
9 Deputy Joint Collectors
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर कलेक्टोरेट में दो फरवरी को ही कलेक्टर आशीष सिंह ने तहसीलों में पदस्थ लगभग सभी एसडीएम को बदल दिया था। इसमें दो एसडीएम की छुट्टी फील्ड से कर दी गई और उन्हें शाखाएं दे दी गई। इंदौर में तहसीलों की जिम्मेदारी संभालने वाले डिप्टी कलेक्टर, ज्वाइंट कलेक्टर को छोड़कर 9 और अधिकारी हैं। इन्हें अब नए सिरे से कलेक्टोरेट में विविध काम यानी शाखाएं दी गई हैं। कुल मिलाकर यह अधिकारी अब फील्ड से दूर फाइल आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

यहां से डाउनलोड करें पूरा PDF

ये खबर भी पढ़िए...Transfer : इंदौर कलेक्टर ने बदले सभी एसडीएम-तहसीलदार, कॉलोनी सेल में भी किया बदलाव

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर कलेक्टर और निगमायुक्त के आदेश पर भी पाकीजा के बेसमेंट पर नहीं हुई कार्रवाई, हो गया खेल

इन अधिकारियों को यह काम दिया

ज्वाइंट कलेक्टर अजीत श्रीवास्तव- इन्हें सांवेर एसडीएम से हटाकर अब धार्मिक न्यास एवं देवस्थान वक्फ बोर्ड, विभागीय जांच, शिकायत शाखा, भारतीय रेडक्रास सोसायटी, पी.सी.एन्ड.पी.एन.डी. एक्ट जैसी शाखाएं दी गई है।

प्रभारी डिप्टी कलेक्टर चरणजीत सिंह हुड्डा- इन्हें महू एसडीएम से हटाया गया और प्रोटोकाल शाखा, एसिड अनुमति, प्रेस रजिस्ट्रीकरण, आपदा प्रबंधन, अनुज्ञप्ति शाखा, पेट्रोलियम एवं एक्सप्लोसिय एक्ट दिया गया।

प्रभारी डिप्टी कलेक्टर विनोद राठौर- इन्हें हाल ही में राऊ एसडीएम पद से हटाया गया। अब नजूल शाखा, राष्ट्रीय प्राधिकरण भू अर्जन के मुआवजा प्रकरणों का भुगतान, ई-गवर्नेस शाखा, ब्रिस्क, संस्थागत, वित्त, अल्प बचत, चिडफंड, लोक सेवा गारन्टी जैसे काम दिए गए।

ज्वाइंट कलेक्टर कल्याणी पाण्डेय- यह पहले भिचौली हप्सी एसडीएम रह चुकी है। इन्हें रीडर टू कलेक्टर शाखा, राजस्व स्थापना शाखा, एस.डब्ल्यू, लेखा शाखा, अभिलेखागार राजस्व/सामान्य, स्टेशनरी, भू-अभिलेख/ भू-प्रबंधन/ शहरी सिलिंग आदि शाखा का कार्य दिया गया है।

ज्वाइंट कलेक्टर विजय मंडलोई- यह भी पहले राउ एसडीएम रह चुके है। इन्हें जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान का प्रभार दिया गया है। साथ ही उन्हें मध्यस्थता सेल, नागरिक सुरक्षा सम्बन्धित कार्य, विधानसभा प्रश्नों के सहायक नोडल अधिकारी व अन्य शाखाएं भी है।

प्रभारी डिप्टी कलेक्टर प्रियंका चौरसिया- इन्हें हाल ही में खनिज विभाग शाखा का प्रभारी अधिकारी बनाया गया। इसके साथ ही सहायक अधीक्षक सामान्य/ राजस्व शाखा, कलेक्टर सहभागिता समिति एवं कलेक्टर हेल्प लाइन समाधान का काम दिया गया है।

ज्वाइंट कलेक्टर रोशनी वर्धामान- नए बदलाव में इन्हें प्रदीप सोनी की जगह कॉलोनी सेल का प्रभार दिया है। साथ ही वरिष्ठ लिपिक शाखा, इन्दौर सी.एस.आर. फाउण्डेशन सम्बन्धी कार्य, म.प्र. औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन शाखा का कार्य सौंपा गया है।

प्रभारी डिप्टी कलेक्टर सीमा कनेश मौर्य- इन्हें हिन्दू मेरिज एक्ट विशेष विवाह अधिनियम के प्रकरणों में कार्रवाई, भारतीय नागरिकता एवं पासपोर्ट संबंधी कार्य एवं जांच, सालवेन्सी एवं नादारी, महाराष्ट्र साहित्य सभा (पर्यवेक्षण अधिकारी), पुनर्वास शाखा आदि का प्रभारी बनाया है।

(वहीं अपनी कार्यशैली के चलते कई बार विवादों में आ चुकी और कांग्रेस शासन काल में बीजेपी कार्यकर्ताओं को पीट चुकी ज्वाइंट कलेक्टर प्रिया पटेल अवकाश पर है)

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर कलेक्टर का अनूठा आदेश, अब कलेक्टर का वेतन भी बायोमैट्रिक अटेंडेंस से निकलेगा, सभी दफ्तरों में लगेगा

इसके पहले दो फरवरी को एसडीएम में यह हुए थे बदलाव

नीरज खरे- शाखाओं से हटाकर खुड़ैल एसडीएम
निधी वर्मा- मल्हारगंज (पूर्ववत)
ओम नारायण बड़कुल- शाखाओं से हटाकर कनाड़िया एसडीएम
अजय शुक्ला- हातोद में लंबे समय के चलते हटाकर बिचौली हप्सी एसडीएम
प्रदीप सोनी- कॉलोनी सेल प्रभार से मुक्त कर जूनी इंदौर एसडीएम
राकेश परमार- शाखाओं से हटाकर महू एसडीएम जिम्मा (पहले राउ एसडीएम रह चुके)
गोपाल वर्मा- खुडैल एसडीएम से हटाकर राऊ एसडीएम
घनश्याम धनगर- जूनी इंदौर एसडीएम से हटाकर सांवेर एसडीएम किया
राकेश त्रिपाठी- कनाडिया एसडीएम में लंबे समय रहे, अब देपालपुर एसडीएम
रवि वर्मा- देपालपुर में लंबे समय एसडीएम रहे, अब हातोद एसडीएम

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर कलेक्टर की दो टूक, सुबह हो रात हो या छुट्टी हो काम करना होगा

तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों में यह बदले थे

शैवाल सिंह- मल्हारगंज से जूनी इंदौर
योगेश मेश्राम- कनाड़िया से हातोद
नारायण नांदेड़ा- राऊ से मल्हारगंज
लोकेश आहूजा- जूनी इंदौर से देपालपुर
बलवीरसिंह राजपूत- हातोद से भिचौली
शेखर चौधरी- देपालपुर से कनाड़िया
अंकिता वाजपेयी- भिचौली से खुडै़ल
याचना दीक्षित- खुड़ैल से राऊ
शिखा सोनी- हातोद से भिचौली
धर्मेंद्र चौहान- भिचौली से हातोद
नागेंद्र त्रिपाठी- महू से मल्हारगंज

कलेक्टर आशीष सिंह MP News मध्य प्रदेश इंदौर न्यूज एसडीएम डिप्टी कलेक्टर एमपी हिंदी न्यूज