Transfer : इंदौर कलेक्टर ने बदले सभी एसडीएम-तहसीलदार, कॉलोनी सेल में भी किया बदलाव

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने लगभग सभी एसडीएम का कार्यक्षेत्र बदल दिया है। साथ ही 11 तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों का भी क्षेत्र बदला गया है। सबसे बड़ा बदलाव कॉलोनी सेल में हुआ है। 

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
indore collector transfer
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने अपने कार्यकाल का एक साल पूरा होने के बाद पहली बार बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। इंदौर के लगभग सभी एसडीएम का कार्यक्षेत्र बदल दिया गया है। रविवार को बदलाव का आदेश जारी हुआ। 
एसडीएम के कार्यक्षेत्र के साथ-साथ ही 11 तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों का भी क्षेत्र बदला गया है। सबसे बड़ा बदलाव कॉलोनी सेल में हुआ है। 
नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर प्रदीप सोनी को कॉलोनी सेल से हटाकर जूनी इंदौर का एसडीएम बना दिया गया है। कॉलोनी सेल का जिम्मा अब रोशनी वर्धमान को दिया गया है।

एसडीएम का नया क्षेत्र

  • नीरज खरे- खुड़ैल
  • निधी वर्मा- मल्हारगंज
  • ओम नारायण बड़कुल- कनाड़िया
  • अजय शुक्ला- बिचौली हप्सी
  • प्रदीप सोनी- जूनी इंदौर
  • राकेश परमार- महू
  • गोपाल वर्मा- राऊ
  • घनश्याम धनगर-सांवेर
  • राकेश त्रिपाठी-देपालपुर
  • रवि वर्मा- हातोद
  • विजय मंडलोई-विविध शाखाएं
  • चरणजीतसिंह हुड्डा- प्रोटोकॉल
  • विनोद राठौर- नजूल व अन्य शाखाएं

यह खबर भी पढ़ें - इंदौर में कनाड़िया की 130 करोड़ की जमीन में 31 साल बाद दर्ज हुई FIR

इसलिए हुए बदलाव

सांवेर एसडीएम अजीत सिंह श्रीवास्तव और महू एसडीएम हुड्डा की कार्यशैली की शिकायतें कलेक्टर के पास पहुंची थी इसलिए इनको हटाया गया। 
सांवेर व जूनी इंदौर में सक्रिय अधिकारी की जरुरत महसूस की जा रही थी इसलिए धनगर को सांवेर और जूनी इंदौर सोनी को दिया गया। 
वहीं महू में राजनैतिक गुटों में सांमजस्य बैठाने की गरज से सीनियर अधिकारी के रूप में राकेश परमार को जिम्मेदारी दी गई है। 
वहीं ओम बड़कुल के लूप लाइन में रहकर भी लगातार सक्रिय रहने से कनाड़िया की जिम्मेदारी उन्हें दी गई। कॉलोनी सेल व्यवस्थित चल रहा था। अब वहां ज्यादा काम नहीं है ऐसे में रोशनी वर्धमान पर भरोसा किया गया है।

indore tehsildar transfer list

यह खबर भी पढ़ें -  इंदौर पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर, भोपाल में गोदाम से एक करोड़ की नशीली दवाएं बरामद

तहसीलदारों का नया क्षेत्र

  • शैवाल सिंह- मल्हारगंज से जूनी इंदौर
  • योगेश मेश्राम- कनाड़िया से हातोद
  • नारायण नांदेड़ा- राऊ से मल्हारगंज
  • लोकेश आहूजा- जूनी इंदौर से देपालपुर
  • बलवीरसिंह राजपूत- हातोद से भिचौली
  • शेखर चौधरी- देपालपुर से कनाड़िया
  • अंकिता वाजपेयी- भिचौली से खुडै़ल
  • याचना दीक्षित- खुड़ैल से राऊ
  • शिखा सोनी- हातोद से भिचौली
  • धर्मेंद्र चौहान- भिचौली से हातोद
  • नागेंद्र त्रिपाठी- महू से मल्हारगंज

यह खबर भी पढ़ें - इंदौर में हीरो मोटोकॉर्प के नकली बिल से डीलर द्वारा ग्राहकों से अनूठी ठगी, शुरू हुई जांच 

यह खबर भी पढ़ें - मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की राजनीति से पिटे इंदौर के नेता, टीनू, चिंटू ऐसे हुए कुर्बान

MP News Indore News Indore Collector transfer मध्य प्रदेश न्यूज SDM Tehsildar मध्य प्रदेश न्यूज हिंदी