पीएम मोदी के मन की बात, गणतंत्र दिवस, महाकुंभ और स्टार्टअप्स पर खास चर्चा

आज रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात के 118वें एपिसोड में जरूरी मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ, महाकुंभ, चुनाव आयोग की सफलता, स्पेस डॉकिंग और देश में बढ़ते स्टार्टअप्स पर अपने विचार व्यक्त किए।

Advertisment
author-image
thesootr Network
New Update
MAAN KI BAAT

MAAN KI BAAT

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 118वें एपिसोड में कई महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक विषयों पर चर्चा की। ये इस साल का पहला मन की बात था और इसे गणतंत्र दिवस से एक सप्ताह पहले प्रसारित किया गया।

उन्होंने भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ, महाकुंभ, चुनाव आयोग की सफलता, स्पेस डॉकिंग और देश में बढ़ते स्टार्टअप्स पर अपने विचार साझा किए। पीएम मोदी ने इन पहलुओं के माध्यम से देशवासियों को प्रेरित किया और राष्ट्रीय एकता और प्रगति के महत्व पर भी जोर दिया।

मन की बात का 118वां एपिसोड आज, इस कारण एक सप्ताह पहले हो रहा

गणतंत्र दिवस की विशेषता

पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस साल भारतीय गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ है और संविधान लागू होने के 75 साल पूरे हो रहे हैं। उन्होंने संविधान सभा के नेताओं का आभार जताया और उनकी ऑरिजिनल आवाजें भी साझा की, जिसमें बाबा साहेब अंबेडकर, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आवाजें शामिल थीं।

पीएम मोदी ने बांटे 65 लाख संपत्ति कार्ड्स, स्वामित्व योजना से ग्रामीणों की जिंदगी होगी आसान

चुनाव आयोग पर बात

प्रधानमंत्री ने 25 जनवरी को मनाए जाने वाले नेशनल वोटर्स डे (National Voters Day) के महत्व को बताया और भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) की तारीफ की। उन्होंने कहा कि, चुनाव आयोग ने समय-समय पर मतदान प्रक्रिया को और ज्यादा मॉडर्न और मजबूत किया है।

महाकुंभ का जिक्र

पीएम ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि, ये कुंभ हमारे समाज में समता और एकता का प्रतीक है। ये पर्व भारत की विविधता में एकता को दर्शाता है, जहां लोग जातिवाद और भेदभाव के बिना एकत्रित होते हैं।

स्पेस डॉकिंग की उपलब्धि

उन्होंने एक और अहम उपलब्धि साझा की। जिसमें बेंगलुरू के एक भारतीय space-tech स्टार्टअप Pixxel ने भारत का पहला निजी satellite constellation 'Firefly' लॉन्च किया है। इसके साथ ही, भारतीय वैज्ञानिकों ने space docking की भी बड़ी सफलता हासिल की, जो भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है।

PM मोदी की गारंटी पूरी, भूमिहीन श्रमिकों को सालाना मिलेंगे 10-10 हजार

नौगांव की कहानी

पीएम मोदी ने असम के नौगांव गांव की एक प्रेरणादायक कहानी सुनाई। जहां किसानों ने हाथियों से फसलों की सुरक्षा के लिए एक अभिनव तरीका अपनाया। गांववासियों ने मिलकर बंजर जमीन पर Napier घास लगाई, जिसे हाथी पसंद करते हैं और जिससे हाथियों ने फसलों को नुकसान पहुंचाना बंद कर दिया। इस प्रयास को 'हाथी बंधु' नाम दिया गया।

स्टार्टअप इंडिया (Startup India) की सफलता

प्रधानमंत्री मोदी ने स्टार्टअप इंडिया के 9 साल पूरे होने का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान जितने भी स्टार्टअप्स शुरू हुए हैं, उनमें से आधे से ज्यादा Tier 2 और Tier 3 शहरों से हैं, जो भारत के स्टार्टअप कल्चर को बड़े शहरों से बाहर भी फैलाते हैं। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कई अन्य पहलुओं पर भी चर्चा की, जिनसे देशवासियों को प्रेरणा मिली।

मध्यप्रदेश में 8वां वेतन आयोग लाने की तैयारी, जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी

FAQ

मन की बात कार्यक्रम कब होता है?
मन की बात हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होता है, लेकिन विशेष अवसरों पर इसकी तिथि बदल सकती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस एपिसोड में कौन-कौन से विषयों पर चर्चा की?
प्रधानमंत्री मोदी ने गणतंत्र दिवस, चुनाव आयोग, महाकुंभ, स्पेस डॉकिंग और स्टार्टअप्स पर चर्चा की।
इस बार के मन की बात का क्या विशेष महत्व था?
इस बार का कार्यक्रम संविधान लागू होने के 75 वर्षों के मौके पर खास था।
चुनाव आयोग के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता और तकनीक के उपयोग की सराहना की।
महाकुंभ पर पीएम मोदी का क्या विचार था?
पीएम मोदी ने महाकुंभ को एकता और समरसता का प्रतीक बताया, जिसमें जातिवाद और भेदभाव से परे सभी लोग एकत्रित होते हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी National News Mann Ki Baat News मन की बात न्यूज Mann Ki Baat program telecast PM Mann Ki Baat पीएम की मन की बात latest news देश दुनिया न्यूज