पीएम मोदी के मन की बात, गणतंत्र दिवस, महाकुंभ और स्टार्टअप्स पर खास चर्चा
आज रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात के 118वें एपिसोड में जरूरी मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ, महाकुंभ, चुनाव आयोग की सफलता, स्पेस डॉकिंग और देश में बढ़ते स्टार्टअप्स पर अपने विचार व्यक्त किए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 118वें एपिसोड में कई महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक विषयों पर चर्चा की। ये इस साल का पहला मन की बात था और इसे गणतंत्र दिवस से एक सप्ताह पहले प्रसारित किया गया।
उन्होंने भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ, महाकुंभ, चुनाव आयोग की सफलता, स्पेस डॉकिंग और देश में बढ़ते स्टार्टअप्स पर अपने विचार साझा किए। पीएम मोदी ने इन पहलुओं के माध्यम से देशवासियों को प्रेरित किया और राष्ट्रीय एकता और प्रगति के महत्व पर भी जोर दिया।
पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस साल भारतीय गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ है और संविधान लागू होने के 75 साल पूरे हो रहे हैं। उन्होंने संविधान सभा के नेताओं का आभार जताया और उनकी ऑरिजिनल आवाजें भी साझा की, जिसमें बाबा साहेब अंबेडकर, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आवाजें शामिल थीं।
प्रधानमंत्री ने 25 जनवरी को मनाए जाने वाले नेशनल वोटर्स डे (National Voters Day) के महत्व को बताया और भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) की तारीफ की। उन्होंने कहा कि, चुनाव आयोग ने समय-समय पर मतदान प्रक्रिया को और ज्यादा मॉडर्न और मजबूत किया है।
महाकुंभ का जिक्र
पीएम ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि, ये कुंभ हमारे समाज में समता और एकता का प्रतीक है। ये पर्व भारत की विविधता में एकता को दर्शाता है, जहां लोग जातिवाद और भेदभाव के बिना एकत्रित होते हैं।
स्पेस डॉकिंग की उपलब्धि
उन्होंने एक और अहम उपलब्धि साझा की। जिसमें बेंगलुरू के एक भारतीय space-tech स्टार्टअप Pixxel ने भारत का पहला निजी satellite constellation 'Firefly' लॉन्च किया है। इसके साथ ही, भारतीय वैज्ञानिकों ने space docking की भी बड़ी सफलता हासिल की, जो भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है।
पीएम मोदी ने असम के नौगांव गांव की एक प्रेरणादायक कहानी सुनाई। जहां किसानों ने हाथियों से फसलों की सुरक्षा के लिए एक अभिनव तरीका अपनाया। गांववासियों ने मिलकर बंजर जमीन पर Napier घास लगाई, जिसे हाथी पसंद करते हैं और जिससे हाथियों ने फसलों को नुकसान पहुंचाना बंद कर दिया। इस प्रयास को 'हाथी बंधु' नाम दिया गया।
स्टार्टअप इंडिया (Startup India) की सफलता
प्रधानमंत्री मोदी ने स्टार्टअप इंडिया के 9 साल पूरे होने का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान जितने भी स्टार्टअप्स शुरू हुए हैं, उनमें से आधे से ज्यादा Tier 2 और Tier 3 शहरों से हैं, जो भारत के स्टार्टअप कल्चर को बड़े शहरों से बाहर भी फैलाते हैं। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कई अन्य पहलुओं पर भी चर्चा की, जिनसे देशवासियों को प्रेरणा मिली।