PM मोदी की गारंटी पूरी, भूमिहीन श्रमिकों को सालाना मिलेंगे 10-10 हजार

PM Narendra Modi Guarantee Vishnudev Sai Government : छत्तीसगढ़ के ग्रामीण भूमिहीन श्रमिकों को अब 10-10 हजार रुपए की राशि सालाना दी  जाएगी। मुख्यमंत्री साय ने राज्य सरकार के एक साल पूरा होने के मौके पर  सक्ती में आयोजित कार्यक्रम में ये घोषणा की।

author-image
Arun Tiwari
New Update
PM Narendra Modi Guarantee Vishnudev Sai Government the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

PM Narendra Modi Guarantee Vishnudev Sai Government :  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी की एक और गारण्टी को पूरी करने की घोषणा की है। राज्य के ग्रामीण भूमिहीन श्रमिकों को अब 10-10 हजार रूपए की राशि सालाना दी  जाएगी। मुख्यमंत्री साय ने राज्य सरकार के एक साल पूर्ण होने के मौके पर  सक्ती में आयोजित कार्यक्रम में ये घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के 5 लाख 62 हजार श्रमिकों को फायदा मिलेगा। 

76 जवानों की जान लेने वाला नक्सली हिड़मा, 2000 जवानों को चकमा दे गया

महतारी,नक्सलियों के बाद मजदूरों को पैसा 

इससे पहले विष्णु सरकार मोदी की गारंटी पूरी करने में महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को 1 हज़ार रुपए महीने यानी 12 हज़ार रुपये सालाना दे रही है। वहीं नई पुनर्वास नीति के तहत सरेंडर करने वाले नक्सलियों को 10 हज़ार रुपये महीने दिए जाएंगे। अब मज़दूरों को साल में 10 हज़ार रुपये दिए जाएंगे।

सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध छत्तीसगढ़ के दुर्ग से गिरफ्तार, जांच तेज

एक और पर्यटन स्थल 

मुख्यमंत्री  साय ने इस अवसर पर सक्ती जिले के दमऊदरहा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि लगभग 170 करोड़ रुपए के विकास कार्यों से सक्ती जिले के विकास को नई गति मिलेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री साय ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत विवाह बंधन में बंधे 15 जोड़ों को आशीर्वाद दिया। 

धान था नहीं फिर भी कटवा लिए टोकन, ऐसे हुआ खुलासा

 

प्रयाग में बनाया छत्तीसगढ़ पैवेलियन 


मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने कहा कि यह शुभ अवसर प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का भी है। 144 साल बाद यह शुभ संयोग बना है। सनातन धर्म की इस महान परंपरा का पुण्य लाभ लेने का यह अच्छा अवसर है। हमारे छत्तीसगढ़ के तीर्थयात्री भी इसका लाभ उठायें, इसके लिए हमारी सरकार ने मेलास्थल में साढ़े चार एकड़ क्षेत्र में विशेष व्यवस्था की है।

हमारे प्रदेश से जो श्रद्धालु वहां जा रहे हैं, वहां उनके लिए ठहरने और भोजन का भी इंतजाम है। प्रयागराज में छत्तीसगढ़ पैवेलियन में हमने अपनी छत्तीसगढ़ी संस्कृति को विशिष्ट रूप से दिखाया है जो लोगों को काफी भा रहा है।

हमास की तरह नक्सली हिड़मा ने बनाया बंकर, यहां बनता था बम और बंदूक

 

FAQ

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किस योजना के तहत ग्रामीण भूमिहीन श्रमिकों को 10 हजार रुपए सालाना देने की घोषणा की है ?
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए राज्य के ग्रामीण भूमिहीन श्रमिकों को 10 हजार रुपए सालाना देने की घोषणा की है।
इस योजना से कितने श्रमिकों को लाभ मिलेगा ?
इस योजना से प्रदेश के 5 लाख 62 हजार श्रमिकों को लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के एक साल पूर्ण होने के मौके पर किस स्थान पर यह घोषणा की ?
मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के एक साल पूर्ण होने के मौके पर सक्ती में आयोजित कार्यक्रम में यह घोषणा की।

 

Chhattisgarh Vishnudev Sai Government पीएम नरेंद्र मोदी cg news in hindi विष्णुदेव साय सरकार छत्तीसगढ़ मोदी गारंटी Vishnudev Sai Government Performance cg news hindi cg news live CG News मोदी गारंटी छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today Prime Minister Narendra Modi Guarantee PM Narendra Modi cg news live news