/sootr/media/media_files/2025/01/18/omJBTJPNNNfnUIq8jfsu.jpg)
जैसे-जैसे धान खरीदी खत्म होने का समय करीब आ रहा है, केंद्रों में अलग-अलग तरह की गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। अब बेचने के लिए धान नहीं होने या कम होने के मामले सामने आए हैं। कम धान बेचने के बावजूद ज्यादा का टोकन किसानों ने कटवा लिए थे। अधिकारियों ने किसानों से रकबा समर्पण कराया है। यदि इसका खुलासा नहीं होता, तो बिचौलियों के माध्यम से इतना धान खपा दिया गया होता।
पेंशनर्स का DA बढ़ा ... महंगाई भत्ते में 4 और 9 फीसदी की बढ़ोतरी
बिना धान कटवाया टोकन
बेलगहना तहसील के मंझगवां में किसान जाहितर सिंह पिता भीखनू का टोकन 20 जनवरी के लिए कटा था। वह इतना धान केंदा खरीदी केंद्र में बेचने वाला था, लेकिन उसके पास धान ही नहीं मिला। किसान से रकबा समर्पण के लिए केंदा के प्रबंधक को निर्देश दिया गया है।
CG Breaking : राज्य पुलिस सेवा के अफसरों का ट्रांसफर, देखें आदेश
300 क्विंटल का टोकन
निवासी रवि ग्राम प्रकाश पिता विभीषण ने 20 जनवरी को 300 क्विंटल धान बेचने के लिए टोकन कटाया था, उसके पास भी बेचने के लिए धान नहीं मिला। किसान से रकबा समर्पण के लिए सेवा सहकारी समिति केंदा के प्रबंधक को निर्देश दिया गया है।
कोटा एसडीएम ने जब्त किया पुराना व खराब धान
कोटा एसडीएम एसएस दुबे ने धान उपार्जन केंद्र पीपरतराई का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित कृषक रम्हाई पिता खोरबहरा के 59 बोरी धान लेकर आया था। जांच में पता चला कि वह धान पुराना होने के साथ ही खराब क्वॉलिटी का भी है। एसडीएम ने धान को जब्त कर समिति प्रबंधक को सौंपा। उन्हें 31 जनवरी के बाद धान किसान को वापस देने के निर्देश दिए।
मोवा ओवरब्रिज पर घटिया डामरीकरण केस में EE सहित 5 इंजीनियर सस्पेंड
FAQ
1200 करोड़ कमाने वाले डिस्टलरीज मालिकों को बचा रही ED , कोर्ट में बहस