मोवा ओवरब्रिज पर घटिया डामरीकरण केस में EE सहित 5 इंजीनियर सस्पेंड

घटिया डामरीकरण का मामला सामने आने के बाद डिप्टी सीएम अरुण साव ने ब्रिज का निरीक्षण किया था। इस दौरान ठेकेदार का पैमेंट रोकने के साथ ही जिम्मेदार इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

author-image
Marut raj
New Update
Raipur Mowa Overbridge Poor asphalting pwd Engineers suspended the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

 Mowa Overbridge case pwd Engineers suspended :  राजधानी रायपुर के मोवा ओवरब्रिज में घटिया डामरीकरण मामले में इंजीनियरों पर कार्रवाई की गई है। घटिया डामरीकरण का मामला सामने आने के बाद डिप्टी सीएम और PWD मंत्री अरुण साव ने ब्रिज का निरीक्षण किया था। इस दौरान ठेकेदार का पैमेंट रोकने के साथ ही जिम्मेदार इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

खूंखार नक्सली 1 करोड़ के इनामी हिड़मा के खात्मे का प्लान,PLGA का सफाया

मंत्री को करना पड़ा था काम निरीक्षण

डिप्टी सीएम पीडब्लूडी मंत्री अरुण साव के निरीक्षण के बाद ओवरब्रिज के डामरीकरण की जांच कराई गई थी। जांच रिपोर्ट में निर्माण की गुणवत्ता बेहद घटिया पाई गई है। जिसके बाद जिम्मेदार पांच इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया गया है।

कंस्ट्रक्शन कारोबारियों के होश उड़े... घर में सुबह-सुबह बजी ऐसी घंटी

निलंबित किए गए अधिकारियों में कार्यपालन यंत्री (ईई) विवेक शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओ) रोशन कुमार साहू, और तीन उप अभियंता (सब इंजीनियर) राजीव मिश्रा, देवव्रत यमराज, और तन्मय गुप्ता शामिल हैं। सभी इंजीनियरों को अब नवा रायपुर स्थित पीडब्लूडी मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है।

2 करोड़ हर महीने कमीशन लेते थे लखमा, 2 साल में 2161 करोड़ का शराब घोटाला

मटेरियल की क्वालिटी खराब

इस मामले की जांच 10 जनवरी को की गई थी। मंत्री के निर्देश के बाद चीफ इंजीनियर द्वारा केंद्रीय गुणवत्ता अनुसंधान प्रयोगशाला से जांच कराई गई। इसमें डामरीकरण सामग्री की गुणवत्ता मानक से कम पाई गई। जांच रिपोर्ट में औसत बिटुमिन कंटेंट, कंबाइंड डेन्सिटी और मटेरियल के ग्रेडेशन को लेकर गंभीर टिप्पणियां की गई हैं।   

पेंशनर्स का DA बढ़ा ... महंगाई भत्ते में 4 और 9 फीसदी की बढ़ोतरी

cg news in hindi raipur news in hindi cg news hindi deputy cm arun sawo Raipur News cg news live CG News cg news today cg news live news छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम अरुण साव डिप्टी सीएम अरुण साव