12 साल में पहली बार संघ मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, जानें नागपुर दौरे की कहानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को नागपुर दौरे पर जाएंगे। यह उनका पहला दौरा होगा जब वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुख्यालय रेशमबाग जाएंगे। इस यात्रा में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम होंगे।

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
thesootr

pm-modi-nagpur-visi Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो 11 साल से देश के प्रधानमंत्री हैं, 30 मार्च 2025 को नागपुर में संघ के मुख्यालय रेशमबाग जाएंगे। यह उनका संघ मुख्यालय का पहला दौरा होगा। मोदी ने संघ में प्रचारक के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी और 1987 में वे भाजपा में शामिल हुए थे, लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार वे संघ मुख्यालय का दौरा करेंगे।

पीएम के स्वागत की अभूतपूर्व तैयारियां  

नागपुर में पीएम मोदी के स्वागत के लिए अभूतपूर्व तैयारियां की गई हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, खासकर 17 मार्च को महल इलाके में हुई हिंसा को देखते हुए। पीएम मोदी के एयरपोर्ट से लेकर स्मृति मंदिर, दीक्षाभूमि और माधव नेत्रालय तक सुरक्षा के इंतजाम चाक-चौबंद किए गए हैं।

ये खबरें भी पढ़ें...

गुड़ी पड़वा पर पीएम मोदी का नागपुर दौरा : RSS और बीजेपी के बीच क्या होगा खास

सुकमा मुठभेड़ के बाद अमित शाह का बड़ा बयान, नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प

संघ के कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंदू नववर्ष के शुभारंभ के दिन, यानी गुड़ी पड़वा के मौके पर रेशिमबाग स्थित संघ मुख्यालय में जाएंगे। वहां वे संघ के संस्थापकों को श्रद्धांजलि देंगे। पीएम मोदी का यह दौरा उनके राजनीतिक सफर के एक अहम मोड़ का प्रतीक है, क्योंकि यह पहली बार है जब वे प्रधानमंत्री के तौर पर संघ मुख्यालय जाएंगे।

स्मृति मंदिर और माधव नेत्रालय 

प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब 9 बजे स्मृति मंदिर में दर्शन करेंगे, जहां वे संघ के संस्थापकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे दीक्षाभूमि जाएंगे और लगभग 10 बजे माधव नेत्रालय के नए केंद्र की आधारशिला रखेंगे। यह नेत्रालय एक प्रमुख सुपर-स्पेशलिटी चिकित्सा केंद्र है, जिसकी स्थापना गुरुजी माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर की स्मृति में की गई थी।

ये खबरें भी पढ़ें...

myanmar में फिर भूकंप के झटके, इस बार 5.1 तीव्रता, अब तक 1644 की मौत

सऊदी अरब में दिखा ईद का चांद, भारत में इस दिन मनाएंगे ईद-उल-फितर

सोलर डिफेंस और एयरोस्पेस का उद्घाटन 

प्रधानमंत्री मोदी 12:30 बजे नागपुर में सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड के लिए यूएवी (Unmanned Aerial Vehicles) के लिए लोइटरिंग म्यूनिशन टेस्टिंग रेंज और रनवे सुविधा का उद्घाटन करेंगे। यह आयोजन नागपुर के सैन्य और रक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण होगा और प्रधानमंत्री के इस क्षेत्र में विकास के लिए किए गए प्रयासों को प्रदर्शित करेगा।

पीएम मोदी नागपुर संघ मुख्यालय आरएसएस देश दुनिया न्यूज