पीएम मोदी ने शेर के बच्चे को गोद में बैठाया, पिलाया दूध, देखें वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जामनगर के वनतारा वन्यजीव बचाव केंद्र का दौरा किया। यहां उन्होंने शेर के शावकों को गोद में उठाया और दूध पिलाया। पीएम मोदी ने अन्य वन्यजीवों के साथ भी समय बिताया और केंद्र की सुविधाओं का निरीक्षण किया।

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
pm-modi-lion
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गुजरात दौरे के दौरान जामनगर के वनतारा वन्यजीव बचाव और पुनर्वास केंद्र का दौरा किया। यहां का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह शेर के बच्चों को गोद में लेकर प्यार करते दिख रहे हैं। उन्होंने शावकों को दूध पिलाया और उनके साथ खेला। वनतारा केंद्र संकटग्रस्त और लुप्तप्राय जानवरों के बचाव और संरक्षण के लिए बनाया गया है। यह दो हजार से अधिक प्रजातियों और डेढ़ लाख से ज्यादा रेस्क्यू किए गए जानवरों का घर है।

पीएम मोदी का वनतारा दौरा

प्रधानमंत्री मोदी ने वनतारा में एशियाई शेर (Asiatic Lion), सफेद शेर (White Lion), क्लाउडेड लेपर्ड (Clouded Leopard) और कैराकल (Caracal) जैसे जानवरों को नजदीक से देखा। उन्होंने शेर के एक नवजात शावक को दूध पिलाया, जिसका जन्म वनतारा में ही हुआ था।

ये खबर भी पढ़िए... सीएम डॉ. मोहन यादव ने पीएम मोदी के बहाने सुनाया पंडित नेहरू का भोपाल किस्सा

वन्यजीवों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं

वनतारा केंद्र में जानवरों के लिए एमआरआई (MRI), सीटी स्कैन (CT Scan), आईसीयू (ICU) जैसी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी (Nephrology), एंडोस्कोपी (Endoscopy) और दंत चिकित्सा (Dentistry) जैसी विशेष देखभाल की सुविधाएं भी हैं। प्रधानमंत्री ने एक एशियाई शेर का एमआरआई होते देखा और वन्यजीव अस्पताल का निरीक्षण किया।

ये खबर भी पढ़िए... जिंदा 'लाड़ली बहना' पोर्टल पर मृत घोषित, 7 महीने से रुकी किस्त, ऐसे खुली पोल

वन्यजीवों संग पीएम मोदी के अनमोल पल

प्रधानमंत्री मोदी वनतारा में शेर, तेंदुए और अन्य जानवरों के पास पहुंचे। उन्होंने उन्हें सहलाया और उनके साथ समय बिताया। उन्होंने एक तेंदुए की सर्जरी भी देखी, जिसे कार दुर्घटना में चोट लगी थी। इसके बाद पीएम मोदी गैंडों (Rhinos) और जिराफ़ (Giraffes) के पास पहुंचे और उन्हें खाना खिलाया। पक्षियों के वार्ड में जाकर उन्होंने पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों को देखा।

ये खबर भी पढ़िए... पीएम मोदी ने बताए MP में निवेश के 3 लाभ, रेल मंत्री ने दे दिया ये बड़ा ऑफर

वन्यजीव संरक्षण के प्रति सरकार प्रतिबद्ध

प्रधानमंत्री मोदी ने वन्यजीव संरक्षण के लिए सरकार की योजनाओं पर भी चर्चा की। उन्होंने वन्यजीवों की सुरक्षा और बचाव कार्यों को मजबूत करने पर जोर दिया।

ये खबर भी पढ़िए... 5 बड़े कारोबारियों पर IT रेड, 50 गाड़ियां से पहुंची टीम, छत के रास्ते घर में घुसी

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम मोदी हिंदी न्यूज वन्यजीव संरक्षण शेर शावक नेशनल हिंदी न्यूज गुजरात न्यूज