/sootr/media/media_files/2025/07/16/teacher-poem-2025-07-16-13-23-19.jpg)
Photograph: (the sootr)
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बहेड़ी स्थित एमजीएम इंटर कॉलेज के शिक्षक रजनीश गंगवार की कविता इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। शिक्षक ने अपने विद्यार्थियों को एक कविता सुनाई, जिसमें वह कहते हैं, "तुम कांवड़ लेने मत जाना… ज्ञान का दीप जलाना"।
इस कविता के वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। कुछ लोगों का कहना है कि यह कविता बच्चों को धर्म से दूर रखने के लिए लिखी गई है, जबकि कुछ इसे शिक्षक का बच्चों को शिक्षा देने का तरीका बता रहे है।
वीडियो वायरल होते ही उपजा विवाद
शिक्षक डॉ रजनीश गंगवार का कविता पाठ का वीडियो वायरल होते ही इसके बोल पर धार्मिक विवाद खड़ा हो गया। धार्मिक संगठनों व भाजपा से जुड़े लोग इसे कांवड़ यात्रा से जोडकर धर्म के अपमान करने के आरोप लगाते दिखाई दिए। इन लोगों का कहना था कि बच्चों को धर्म और संस्कृति से भ्रमित किया जा रहा है।
इधर वायरल वीडियो पर कुछ लोग शिक्षक के साथ भी खडे़ नजर आए है, लोग इसे बच्चों को शिक्षित करने का एक तरीका भी बता रहे है। शिक्षक की इस कविता ने देश में कांवड़ यात्रा जैसे आयोजनों को लेकर एक नई बहस को जन्म दे दिया है।
यह खबरें भी पढ़ें...
डिप्टी सीएम दीया कुमारी का सिविल लाइंस के अरबों के बंगलों पर कब्जा, कानूनी जाल में उलझी सरकार
शिक्षक के विरुद्ध दर्ज हुआ धारा 353 का मामला
शिक्षक की इस कविता के वायरल होते ही मामला गर्मा गया। पुलिस ने बहेरी की कांवड़ सेवा समिति की शिकायत पर शिक्षक रजनीश गंगवार के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। बहेरी थाना प्रभारी संजय सिंह तोमर के अनुसार शिक्षक गंगवार के विरुद्ध बीएनएस की धारा 353 के तहत मामला दर्ज किया गया हैे।
अभी इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। मामले में जांच की जा रही है। इस मामले में समिति ने पुलिस को संबंधित वीडियो भी उपलब्ध करवाया है।
ऐसे समझें कैसे उपजा कविता से पूरा विवाद
|
|
स्कूल प्रिंसिपल बोले, मैं तो छुटृटी पर था
इस मामले के तूल पकड़ते ही पुलिस ने जहां मामले की जांच प्रांरभ कर दी है तो वहीं स्कूल से जुडे़ लोग भी अब अपना पल्ला झाड़ने में लग गए हैै। स्कूल प्रिंसिपल अशोक कुमार गंगवार ने पूरे मामले से खुद को अलग करते हुए कहा कि वे दो दिन की छुटटी पर थे, उन्हें इस घटना के बारे में पता नहीं है।
उन्होंने बताया कि शनिवार को स्कूल में प्रार्थना के दौरान शिक्षक द्वारा कविता पाठ करने की जानकारी मिली है, हमने शिक्षक से मामले में स्पष्टीकरण मांगा है।
यह खबरें भी पढ़ें...
MP के स्कूलों में शिक्षा की लड़ाई, बिना बिजली और शिक्षक के कैसे होगी पढ़ाई
Madhya Pradesh की लाड़ली बहनों के लिए जरूरी खबर | कहीं रुक न जाए पैसा ?
क्या होती है कांवड़ यात्रा और कब होता है आयोजन
कांवड़ यात्रा एक धार्मिक यात्रा होती है, इसमें श्रृद्धालु किसी नदी या जलाशय का जल भरकर सावन मास में भगवान भोलेनाथ पर अर्पित करते है। उत्तर प्रदेश, बिहार सहित हिंदी भाषी राज्यों में लोग हर साल सावन महीने में कांवड़ यात्रा करते है।
खासकर उत्तर प्रदेश में यह बडे़ स्तर पर आयोजित की जाती है। हजारों की संख्या में लोग कंधे पर गंगा, यमुना या अन्य पवित्र नदियों का जलभर एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाते है। इस दौरान उत्तर प्रदेश व बिहार में महापर्व का रूप ले लेता है।
आरोपी शिक्षक बोले साजिश हो रही मेरे खिलाफ
इस मामले में वीडियो में कविता पाठ करने वाले शिक्षक डॉ रजनीश गंगवार ने अपना बचाव करते हुए कहा कि स्कूल प्रार्थना सभा में उन्होंने कविता सुनाई है। इस कविता में कुछ भी गलत नहीं है। वो सिर्फ बच्चों को पढ़ाई में ध्यान देने की सीख देना चाहते थे। उन्होंने कहा कि स्कूल में उनके खिलाफ बीते एक साल से साजिशें की जा रही है।
इससे पहले भी उनके विरुद्ध छात्रों पर हमला करने का झूठा मामला दर्ज कराने की कोशिश की गई थी। इस बार भी उनके वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर वायरल किया गया है। इस वीडियो में से 26 सेकंड़ का वीडियो काट दिया गया है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩