/sootr/media/media_files/2025/10/16/premanand-ji-maharaj-health-now-pandit-dhirendra-shastri-2025-10-16-10-44-07.jpg)
वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज इन दिनों गंभीर स्वास्थ्य संकट से जूझ रहे हैं। उनकी दोनों किडनियों में समस्या है। हाल ही में उनकी सेहत में और बिगाड़ आया है, जिसे लेकर भक्तों में चिंता है। इस बीच, एक्टर एजाज खान ने अपनी किडनी दान करने की इच्छा जताई है।
बता दें कि एक सोशल मीडिया वीडियो में उन्होंने अपनी सेहत के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि उनकी दोनों किडनियां पूरी तरह खराब हो चुकी हैं।
ये है प्रेमानंद महाराज का पूरा बयान
हाल ही में प्रेमानंद महाराज ( Premanand Maharaj ) का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव और अन्य भक्तों से बातचीत करते हुए महाराज ने अपनी सेहत के बारे में बताया। उन्होंने कहा, "दोनों किडनियां खराब हो चुकी हैं। अब कुछ नहीं बचा है। अब मुझे जाना होगा, आज नहीं तो कल।"
यह बयान सुनकर उनके भक्त गहरे दुख में डूब गए हैं। महाराज हमेशा अपने उपदेशों और वन से समाज को नई दिशा देते आए हैं, लेकिन अब उनकी सेहत को लेकर चिंता बढ़ गई है।
एजाज खान ने की किडनी देने की पेशकश
इसी बीच, बॉलीवुड एक्टर एजाज खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में उन्होंने प्रेमानंद महाराज को अपनी किडनी दान करने की इच्छा जताई। एजाज ने अपने फैंस से प्रेमानंद की सेहत के लिए दुआ करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर उनकी किडनी फिट पाई जाती है, तो वह इसे दान करने को तैयार हैं।
Actor Ajaz Khan ने वीडियो में कहा, “दोस्तों, प्रेमानंद जी महाराज एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने कभी किसी धर्म के खिलाफ कुछ नहीं कहा और न ही कभी किसी को उकसाया। मेरा मन करता है कि मैं उनसे मिलूं और अगर मेरी किडनी उनके लिए मैच करती है तो मैं उन्हें अपनी किडनी देना चाहता हूं।”
दुआ करें कि महान शख्सियत 100 साल और जीएं
एजाज ने आगे कहा, “दोस्तों, उनके लिए प्रार्थना करें कि यह महान शख्सियत 100 साल और जीएं। भारत के साथ-साथ हम सभी का भला करें। मैं आपसे जरूर मिलने आऊंगा, सर।”
धीरेंद्र शास्त्री ने दिया हेल्थ अपडेट
इस बीच, बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने उनका हेल्थ अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि संत की तबीयत बिल्कुल ठीक है। शास्त्री ने कहा कि बहुत अफवाहें फैलाई जा रही थीं।
उन्होंने कहा वह महापुरुष हैं और उनकी लीलाएं होती हैं। हमने उन्हें पदयात्रा का निमंत्रण देने का सोचा। उन्होंने खुशी से इसे स्वीकार किया और बहुत प्यार दिया। बता दें कि हाल ही में शास्त्री प्रेमानंद महाराज से मिले थे।
प्रेमानंद महाराज से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...
रामभद्राचार्य-प्रेमानंद विवाद के बीच कूदे अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, बोले- हम केवल 150 सवाल पूछेंगे
रामभद्राचार्य-प्रेमानंद महाराज विवाद पर बोले पंडित धीरेंद्र शास्त्री- संतों को लड़वाने की कोशिश
प्रेमानंद महाराज के पांच पांडव, तस्वीरों में जानें इनके बारे में
राज कुंद्रा भी कर चुके हैं किडनी दान करने पेशकश
प्रेमानंद महाराज को कई किडनी दान के प्रस्ताव मिल चुके हैं। इनमें से एक प्रस्ताव बॉलीवुड व्यवसायी राज कुंद्रा का भी था। राज कुंद्रा ने कहा था कि अगर उनकी किडनी संत के लिए फिट पाई जाती है, तो वह दान करने को तैयार हैं। प्रेमानंद ने सभी प्रस्तावों को विनम्रता से ठुकरा दिया।
भक्तों की चिंता
प्रेमानंद की बिगड़ती सेहत को लेकर उनके अनुयायी बहुत चिंतित हैं। सोशल मीडिया पर उनकी सेहत को लेकर कई वीडियो वायरल हुए हैं। इन वीडियो में प्रेमानंद सूजे हुए चेहरे और कांपती आवाज में नजर आए। उनके अनुयायी लगातार उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
प्रेमानंद महाराज को कौनसी बीमारी है?
प्रेमानंद महाराज को पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज नामक बीमारी है। यह एक जेनेटिक बीमारी है, जिसमें किडनी धीरे-धीरे काम करना बंद कर देती है। यह बीमारी उन्हें कई साल पहले पता चली थी।
इसे ऑटोसोमल डोमिनेंट पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज भी कहा जाता है। इस बीमारी में किडनियों में सिस्ट या गांठ बनने लगती है। इसके कारण किडनी का आकार भी बढ़ने लगता है।
आमतौर पर यह बीमारी 30 साल के बाद शुरू होती है। इस बीमारी से किडनियां डैमेज होने लगती हैं और किडनी फेलियर की समस्या होती है। किडनी फेलियर के बाद मरीज को डायलिसिस पर रखा जाता है। प्रेमानंद महाराज भी किडनी फेलियर के बाद डायलिसिस पर हैं।