Pune Porsche Car Accident Case : पुणे हिट एंड रन केस ( Pune Porsche Accident ) में बिल्डर के बेटे नाबालिग बेटे ने दो पब में दोस्तों के साथ जमकर पार्टी की। एक पब में मात्रा आधे घंटे में नाबालिग ने अपने दोस्तों के साथ पूरे 48 हजार रुपए की शराब पी ली थी। इस बात की जानकारी पुलिस को पब के ओनर से पूछताछ करने पर मिली है। सबूत के तौर पर शराब का बिल होटल मैनेजमेंट के पास मिला है। इसके साथ ही पब के CCTV कैमरे में बिल्डर के बेटा और उसके दोस्तों की फुटेज मिली है। पुलिस ने बताया कि, नाबालिग ने शनिवार की पूरी रात एक पब में पार्टी की इसके बाद रविवार को दूसरे पब में गया।
पुणे के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया कि, आरोपी नाबालिग युवक एक्सीडेंट से पहले अपने दोस्तों के साथ कोसी और ब्लैक मैरियट नाम के दो पब में गया था। पुलिस ने अब उन दोनों बार को सील कर दिया है। आरोपी नाबालिग लड़का 18 मई को रात लगभग 10 - सादे दस बजे कोसी पब पहुंचा। यहां उसने 90 मिनट तक जमकर शराब पीई , इसका बिल 48 हजार रुपए के आस-पास बना था। इसके बाद वह रात करीब 12:15 बजे ( रविवार को ) ब्लैक मैरियट गया था। यहाँ भी उसने डांस और शराब पीई। इसके बाद यहां से निकलने के बाद लगभग रात 2 बजे उसका एक बाइक से एक्सीडेंट हो गया है। जिसमें शराब के नशे में नाबालिग लड़के ने मध्य प्रदेश के दो इंजीनियर्स को पोर्श कार के नीचे रौंद दिया। दोनों की मौके पर मौत हो गई।
ये खबर पढ़िए...Pune Porsche accident : अमीरजादे की कार का 1758 रुपए का रजिस्ट्रेशन तक नहीं था
तीन की मिली 24 मई तक की पुलिस कस्टडी
पुलिस ने आरोपी के पिता सहित 5 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जिन अन्य 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें पुणे के कोजी रेस्टोरेंट के मालिक का बेटा नमन प्रल्हाद भूतड़ा, उसका मैनेजर सचिन काटकर, ब्लैक क्लब होटल के मैनेजर संदीप सांगले और उसका स्टाफ जयेश बोनकर शामिल हैं। इन पर नाबालिग आरोपी को शराब सर्व करने का आरोप है। प्रल्हाद भूतड़ा, सचिन काटकर और संदीप सांगले को 21 मई को कोर्ट में पेश किया गया था। तीनों को 24 मई तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। कोजी रेस्टोरेंट और ब्लैक क्लब होटल को सील कर दिया गया है।
डिप्टी सीएम ने ली मीटिंग
पुणे एक्सीडेंट मामले पर महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ( Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis ) ने इसको लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ पुणे में बैठक की। उन्होंने कहा- पुलिस ने जुवेनाइल बोर्ड को दिए एप्लिकेशन में आरोपी की उम्र 17 साल 8 महीने बताई है और उसके खिलाफ वयस्क की तरह पेश आने का निवेदन किया। बोर्ड ने इसे अनदेखा कर दिया। बोर्ड का फैसला हैरान करने वाला है। FIR के अनुसार, नाबालिग के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। यह जानने के बावजूद उसके पिता ने उसे लग्जरी कार चलाने दे दी। बिल्डर को पता था कि उसका बेटा शराब पीता है, फिर भी उसे पार्टी में जाने की इजाजत दी।
पुणे पोर्श कार एक्सीडेंट | लग्जरी पोर्श कार | डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस
ये खबर पढ़िए...हनी ट्रैप: दूसरे की मेडम के साथ बंद कमरे में थे बीजेपी के नेताजी, फिर पार्टी ने…
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक