तो... बस ड्राइवर से भी लिखवा लेते निबंध, पुणे हिट एंड रन केस में MP के दो इंजीनियर्स की मौत पर बोले राहुल

सांसद राहुल गांधी ने शेयर किए वीडियो में कहा, अमीर घर का लड़का पोर्शे कार से दो लोगों की हत्या कर देता है तो उससे सिर्फ निबंध लिखवाया। बस और ट्रक ड्राइवर से क्यों निबंध नहीं लिखवाया जाता...

Advertisment
author-image
Deeksha Nandini Mehra
एडिट
New Update
pune hhit and run case

Rahul Gandhi on Pune Hit and Run Case

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Rahul Gandhi on Pune Hit and Run Case : पुणे हिट एंड रन केस मध्य प्रदेश के दो इंजीनियर्स की मौत हो गई। इस पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) की प्रतिक्रिया सामने आई है। सांसद राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक  'X'  अकाउंट पर वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने कहा, अमीर घर का लड़का पोर्शे कार से दो लोगों की हत्या कर देता है तो उससे सिर्फ निबंध लिखवाया जाता है। ओला- उबर, ऑटो, बस और ट्रक ड्राइवर से क्यों निबंध नहीं लिखवाया जाता ?' अमीरों और गरीबों... दोनों को न्याय मिलना चाहिए इसलिए हम अन्याय के खिलाफ लड़ रहे हैं।'

सुनिए राहुल ने क्या कहा..

ये खबर भी पढ़िए..एमपी नर्सिंग कॉलेज घोटाले मामले में CBI इंस्पेक्टर गिरफ्तार, 4 CBI अफसरों समेत 23 पर FIR

पोर्शे कार से दो लोगों की हत्या करने वाले से सिर्फ निबंध लिखवाया 

 सांसद राहुल गांधी ने साझा किए वीडियो में कहा कि 'अगर ओला-उबर, ऑटो, बस और ट्रक ड्राइवर गलती से किसी को मार देते हैं तो 10 साल की सजा हो जाती है। अगर अमीर घर का लड़का पोर्शे कार से दो लोगों की हत्या कर देता है तो उससे सिर्फ निबंध लिखवाया जाता है। बस ड्राइवर से क्यों नहीं लिखवाया?' राहुल ने आगे कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा गया- दो भारत बन रहे हैं। एक अरबपतियों और दूसरा गरीबों का। उनका जवाब आता है- क्या मैं सबको गरीब बना दूं? सवाल ये नहीं। सवाल ये है कि अमीरों और गरीबों... अमीरों और गरीबों... दोनों न्याय के हकदार है और दोनों को न्याय मिलना चाहिए इसलिए हम अन्याय के खिलाफ लड़ रहे हैं।'

ये खबर भी पढ़िए..MP Weather Update : ग्वालियर-चंबल में आसमान से आग उगल रहा सूरज, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

ये है मामला 

दरअसल, बीते दिन 18 मई की देर रात 2 बजे के लगभग पुणे में बाइक सवार अश्विनी कोष्टा और अनीश अवधिया को हाई स्पीड पोर्शे कार ( Porsche car) ने कुचल दिया था। दोनों की ऑन  द स्पॉट मौत हो गई थी। अश्विनी जबलपुर और अनीश उमरिया का रहने वाला था। कार पुणे के बिल्डर का नाबालिग बेटा चला रहा था, और वह नशे में था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट ( किशोर न्याय बोर्ड ) में पेश किया। किशोर न्याय बोर्ड की कोर्ट ने नाबालिग को घटना के 15 घंटे के अंदर जमानत दे दी। उसे दुर्घटनाओं पर निबंध लिखने के लिए कहा और फिर छोड़ दिया गया।  

ये खबर भी पढ़िए..सिंहस्थ-2028 की तैयारीः क्षिप्रा नदी होगी प्रदूषण मुक्त

पिता समेत बार ओनर और मैनेजर को किया गिरफ्तार 

मंगलवार सुबह पुलिस ने नाबालिग के पिता बिल्डर विशाल अग्रवाल को संभाजीनगर से गिरफ्तार किया। जिस बार में नाबालिग ने शराब पी थी, उसके ओनर और मैनेजर को भी अरेस्ट किया गया है। अश्विनी और अनीश के शव सोमवार देर शाम घर पहुंचे। दोनों की उम्र 25 साल थी। मातम भरे माहौल में मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया।

 MP के दो इंजीनियर्स की मौत | Road Accident

ये खबर भी पढ़िए..नाबालिग से गैंगरेपः छात्रा से वाहन में हैवानियत, तीनों आरोपी अंदर

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Rahul Gandhi राहुल गांधी Road Accident Pune hit and run case MP के दो इंजीनियर्स की मौत Porsche car