नाबालिग से गैंगरेपः मध्य प्रदेश के जबलपुर में नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। 9वीं क्लास की 14 वर्षीय छात्रा के साथ तीन लोगों ने बोलेरो वाहन में गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। जिसमें एक आरोपी नाबालिग छात्रा का दोस्त बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों को जबलपुर से भागते समय गिरफ्तार कर लिया और सभी पर अपहरण, पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने देर रात तिलवारा पुल से आरोपियों को पकड़ा
मामले में अभी जांच-पड़ताल चल रही है। पुलिस ने नाबालिग छात्रा की शिकायत पर शुभम (30), आशीष (25) और जितेंद्र (25) के खिलाफ अपहरण और रेप का केस दर्ज किया है। आरोपी शुभम की गढ़ा इलाके में अंडे की दुकान है। जितेंद्र पेशे से ड्राइवर है और बोलेरो उसी की है। आशीष मजदूरी करता है। पुलिस ने देर रात तिलवारा पुल से आरोपी को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि एक आरोपी नाबालिग छात्रा का दोस्त है। मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग की एक साल पहले शुभम से दोस्ती हुई थी। शुभम छात्रा के घर के सामने से निकलता था और उससे बातें किया करता था। 17 मई की रात शुभम अपने दो साथी जितेंद्र उर्फ जीत्तू चौधरी और आशीष कोरी को लेकर नाबालिग के घर के पास पहुंचा।
ये खबरें भी पढ़ें...
Raisen : बिना हथियार आदमखोर बाघ को पकड़ने जंगल में पहुंची वन विभाग टीम
शराब के नशे में TI ने मचाया उत्पात , कार में की तोड़फोड़ , IG ने किया सस्पेंड
रेप के बाद शादी का झांसा देकर घर के बाहर छोड़कर चला गया
शुभम ने नाबालिग को घुमाने का लालाच देकर उसे बोलेरो में बैठा लिया और हाईवे की तरफ ले गया। इस दौरान शुभम ने बोलेरो को जंगल में जाकर उसके साथ रेप किया। उसके बाद शादी का झांसा देकर देर रात घर के बाहर छोड़कर चला गया। इधर देर रात तक छात्रा घर नहीं पहुंची तो परिवारवाले उसे ढूढ़ने निकले। घर पहुंचकर छात्रा ने घटना के बारे में परिजनों को बताया। इसके बाद नाबालिग अपने परिजन के साथ तिलवाड़ा थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। बताया जा रहा है कि एक आरोपी नाबालिग छात्रा का दोस्त है।
गैंगरेप की धारा, पॉक्सो और एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज
सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जबलपुर में एक 9वीं की छात्रा से बोलेरो में गैंगरेप के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बाकी दो उसके दोस्त हैं जो उसके इस कार्य में सहयोगी है, या दोनों निगरानी कर रहे थे। पूरे मामले में पॉक्सो एक्ट के साथ गैंगरेप की धाराओं और एससी-एसटी की भी धाराओं में मामला दर्ज किया है। सोमवार रात 1:30 बजे सूचना मिली कि कार से शुभम, जितेंद्र और आशीष जबलपुर छोड़कर भागने की तैयारी में हैं। तिलवारा पुल के पास से तीनों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बोलेरो भी जब्त कर ली है। शुभम और छात्रा के बीच सालभर पहले दोस्ती हुई थी। छात्रा स्कूल जाती थी तो आरोपी बाइक से उसका पीछा किया करता था। शुभम मुख्य आरोपी है। घटना के समय बोलेरो में उसके दोनों दोस्त भी थे, इसलिए पुलिस ने उन्हें भी आरोपी बनाया है।