/sootr/media/media_files/2025/10/23/panjab-dgp-2025-10-23-23-12-10.jpg)
Photograph: (the sootr)
PANCHKULA. पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा हत्या व अन्य आरोप लगने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए। उन्होंने बेटे अकील अख्तर की मौत और आरोपों पर खुलकर बात की। पंचकूला में दर्ज हत्या की एफआईआर (FIR) के बाद वे मीडिया से बोले। उन्होंने बताया कि बेटा 18 वर्षों से नशे की लत से जूझ रहा था। साइकोटिक डिसऑर्डर (Psychotic Disorder) के कारण उसका दिमाग करीब 40 प्रतिशत डैमेज हो चुका था।
पूर्व DGP के अनुसार अकील 18 साल से नशे और मानसिक समस्या से जूझ रहा था। शुरुआत सॉफ्ट ड्रग्स से हुई, लेकिन धीरे-धीरे उसकी लत हेरोइन और बाद में एसिड व “आइस” ड्रग तक बढ़ गई। यही नशा उसकी मानसिक सेहत को निरंतर खराब करता गया।
यह खबरें भी पढ़ें..
इंदौर के पार्षद जीतू यादव वकीलों के साथ पहुंचे थाने, बोले- छवि खराब करने किया बेटे का वीडियो वायरल
बीवी को मोटी लिखना पति को पड़ा भारी, अदालत ने कहा– यह सिर्फ मजाक नहीं, अपमान है
बेटे का ब्रेन था 40% डैमेज
पूर्व डीजीपी ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट्स में यह दर्ज है कि लंबे समय तक नशे का सेवन करने से अकील के दिमाग का 40% हिस्सा डैमेज हो चुका था।
यह नशे का असर (Effect of Drugs) है जो धीरे-धीरे मस्तिष्क की नसों और व्यवहार को तोड़ देता है।
बेटे से कई बार बचाई बहू की जान
पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि एक मौके पर अकील इतना हिंसक हुआ कि उसने अपनी पत्नी (बहू) की जान तक खतरे में डाल दी। स्थिति बिगड़ती देख उन्होंने अपने बेटे को खुद पुलिस के हवाले किया था।
उन्होंने कहा- मैंने इंसाफ और कानून से कभी समझौता नहीं किया। जब मेरा अपना बेटा गलत हुआ, तब भी मैंने पुलिस को बुलाया। उसे कस्टडी में देना मेरे लिए पिता नहीं बल्कि एक जिम्मेदार अधिकारी का धर्म था।
परिवार ने 18 साल झेला नशे का असर
मुस्तफा ने कहा, 18 साल हमारा परिवार नशे का असर (Effect of Drugs) झेलता रहा। कभी उसे सुधार गृह ले गए, कभी रिहैब, कभी अस्पताल। लेकिन धीरे-धीरे वह हमसे दूर होता गया।
FIR और मीडिया ट्रायल
पूर्व डीजीपी ने हरियाणा पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि यह अच्छा है कि मुकदमा हरियाणा में दर्ज हुआ। यहां कार्रवाई निष्पक्ष होगी। यदि पंजाब में होता, तो विरोधियों को बोलने का मौका मिलता कि मेरे रसूख के कारण जांच प्रभावित होगी।
यह खबरें भी पढ़ें..
कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल ऐसे घिर गए थे जहरीले धुएं में, बचाने CPR भी दिया, बेटी सौम्या अब ठीक
700 साथियों की हत्या... 24 अक्टूबर को देशव्यापी बंद का ऐलान, नक्सल कमेटी ने जारी किया पर्चा
बेटे ने मौत से पहले लगाए थे गंभीर आरोप
इस मामले में बेटे की मौत के बाद एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में पूर्व डीजीपी के बेटे अकील ने पिता सहित परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले में पंजाब पुलिस के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ शमशुद्दीन नामक व्यक्ति ने एफआईआर दर्ज करवाई है।
इस एफआईआर में पूर्व डीजीपी सहित पंजाब की पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना, मृतक अकील की बहन व पत्नी के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच एसआईटी (SIT) को सौंपी गई है। इस मामले में डीजीपी पर बहू को लेकर भी कई गंभीर आरोप लगे हैं। इस पूरे मामले में पहली बार पूर्व डीजीपी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us