/sootr/media/media_files/2025/10/23/parsad-jittu-yadav-metter-2025-10-23-21-37-12.jpg)
Photograph: (the sootr)
राहुल दवे @ INDORE
इंदौर के पार्षद जीतू यादव अपने वकीलों की टीम के साथ थाने पहुंचे थे। वे बेटे आर्यन यादव को भी अपने साथ परदेशीपुरा थाना लेकर पहुंचे थे। उन्होंने इंस्टाग्राम चैनल संचालक के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। दीपावली की रात हुए मामूली विवाद का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद मामला तेजी से तूल पकड़ गया। पार्षद का आरोप है कि चैनल संचालक ने छवि खराब करने की कोशिश की।
ये हुआ था दीपावली की रात
जीतू यादव ने बताया कि दीपावली की रात वे अपने बेटे आर्यन व परिवार के साथ राजवाड़ा स्थित लक्ष्मी माता मंदिर जा रहे थे। इस दौरान राजवाड़ा पर दो पक्षों में विवाद हो रहा था। उनकी गाड़ी पर पत्थर लग गया था। इस पर आर्यन ने उतरकर गाड़ी को देखा। इसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बना लिया।
यह खबरें भी पढ़ें...
BJP प्रदेशाध्यक्ष खंडेलवाल की टीम में इंदौर से रणदिवे, डॉ. खरे को पद, बरूआ और चावड़ा को जिम्मेदारी
इंदौर में सीएम मोहन यादव ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को तीन बार भाईसाहब कहा, गोवर्धन पूजा में हुए शामिल
घटना को गलत तरीके से पेश किया
उन्होंने कहा कि इस घटना को गलत तरीके से पेश करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया गया, जिसमें लिखा गया- ‘कर्मा इज बैक’ और यह दावा किया गया कि पार्षद के बेटे के कपड़े फाड़े गए।
...तो सीएम को सौंपेंगे ज्ञापन
पार्षद यादव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई और कहा कि अगर इस मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं होती, तो वे मुख्यमंत्री तक ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होंने कहा, "मैं जनता का प्रतिनिधि हूँ। मेरे खिलाफ झूठी बातें फैलाना राजनीति का हिस्सा हो सकता है, लेकिन इसमें परिवार को घसीटना बेहद गलत है।"
यह खबरें भी पढ़ें...
इंदौर के मोती के बाद अब अनंत अंबानी के वनतारा प्रोजेक्ट की नजर महाकाल की सेवा में लगे श्यामू पर
इंदौर किन्नर विवाद: जगतगुरु हिमांगी सखी और महामंडलेश्वर लक्ष्मी त्रिपाठी आमने-सामने
पार्षद से विवाद के चलते चर्चा में आए थे
पार्षद कमलेश कालरा से विवाद के चलते जीतू यादव चर्चा में आए थे। इन दोनों पार्षदों के बीच हुए विवाद ने जमकर तूल पकड़ा था और वरिष्ठ नेताओं ने भी मैदान संभाल लिया था। बाद में दोनों के बीच समझौता होने से मामले का पटाक्षेप हुआ था।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us