राहुल गांधी के बयान से ऐसे घबराया शख्स कि पहुंच गया कोर्ट, जानें मामला

राहुल गांधी के 15 जनवरी 2025 के भाषण से एक व्यक्ति को मानसिक पीड़ा हुई और दूध की बाल्टी गिरने से 250 रुपए का नुकसान हुआ। मामला समस्तीपुर न्यायालय में दायर किया गया है।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
rahul-gandhi
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कांग्रेस के नेता और सांसद राहुल गांधी के एक भाषण को लेकर एक शख्स ने कोर्ट में अभियोग दायर किया है। आरोप है कि Rahul Gandh के 15 जनवरी 2025 के भड़काऊ भाषण से उस व्यक्ति को मानसिक पीड़ा और शारीरिक नुकसान हुआ।

यह मामला उत्तर प्रदेश के समस्तीपुर के रोसड़ा व्यवहार न्यायालय में दायर किया गया। अभियोग पत्र में कहा गया है कि राहुल गांधी ने भारतीय राज व्यवस्था के खिलाफ बयान दिया था, जिसके बाद अभियोगी को घबराहट हुई और उसका दूध से भरी बाल्टी हाथ से गिर गई, जिससे 250 रुपए की क्षति हुई। इस घटना के बाद आरोपी ने Rahul Gandh के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।

राहुल गांधी पर भड़के कैलाश विजयवर्गीय, बोले- "आसमान की ओर देखकर थूक रहे हैं"

Rahul Gandh का भड़काऊ भाषण

15 जनवरी 2025 को राहुल ने कांग्रेस मुख्यालय के उद्घाटन पर पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए भारतीय राज व्यवस्था के खिलाफ अपना बयान दिया। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई केवल भाजपा और RSS से नहीं, बल्कि भारतीय राज्य से भी है। इस बयान को लेकर एक शख्स ने कोर्ट में आरोप लगाया है कि इससे उसकी मानसिक स्थिति पर असर पड़ा और उसे नुकसान हुआ।

राहुल का US में मोदी और BJP पर निशाना- भारत में कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें लगता है वो भगवान से ज्यादा जानते हैं

250 रुपए की क्षति

मुकेश कुमार चौधरी ने आरोप लगाया है कि राहुल के भाषण के कारण उन्हें घबराहट हुई और उनके हाथ से दूध से भरी बाल्टी गिर गई, जिससे 250 रुपए का दूध बर्बाद हो गया। यह स्थिति उनके लिए मानसिक पीड़ा का कारण बनी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फिट इंडिया क्लब का करेंगे लोकार्पण

मानसिक और शारीरिक नुकसान का दावा

अभियोग पत्र में यह भी कहा गया है कि राहुल गांधी के भाषण ने अभियुक्त को मानसिक पीड़ा दी और वह असुरक्षित महसूस करने लगे। उन्हें यह महसूस हुआ कि राहुल गांधी का बयान भारत के खिलाफ था, जिससे उनकी राष्ट्र धर्म विश्वास को ठेस पहुंची।

एयू स्माल फाइनेंस बैंक और बजाज एलाइंज के अधिकारियों पर FIR दर्ज

अदालत में दायर हुआ अभियोग पत्र

मुकेश कुमार चौधरी ने यह मामला रोसरा व्यवहार न्यायालय में दायर किया। अभियोग पत्र संख्या 57/2025 के तहत यह केस ACJM प्रथम के कोर्ट में पंजीकृत हुआ है। यह कानूनी प्रक्रिया राहुल गांधी के भाषण के खिलाफ उठाया गया पहला कदम है।

 



 

Rahul Gandhi राहुल गांधी यूपी न्यूज CONGRESS MP हिंदी न्यूज नेशनल हिंदी न्यूज Samastipur Milk Bucket