राहुल गांधी पर भड़के कैलाश विजयवर्गीय, बोले- आसमान की ओर देखकर थूक रहे हैं

मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर संघ प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर तीखा हमला बोला। विजयवर्गीय ने राहुल के बयान को 'आसमान की ओर थूकने' जैसा करार दिया...

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

Kailash Vijayvargiya got angry Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संघ प्रमुख मोहन भागवत पर दिए बयान की कड़ी निंदा की है। जबलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में विजयवर्गीय ने इसे 'आसमान की ओर थूकने' जैसा बयान करार दिया। इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठ और अपराधों को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए। 
कैलाश विजयवर्गीय ने जबलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी पर तीखा प्रहार करते हुए उनके बयान को स्वतंत्रता सेनानियों और संघ प्रमुख का अपमान बताया। उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठ, साइबर अपराध, और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दों पर भी चिंता व्यक्त की।  

राहुल गांधी का कोई राजनीतिक विजन नहीं

मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को जबलपुर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ तीखा हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा संघ प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ दिए गए बयान को 'आसमान की ओर देखकर थूकने' जैसा बताया। विजयवर्गीय ने कहा, "राहुल गांधी का कोई राजनीतिक विजन नहीं है। जहां मोहन भागवत देश और समाज के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करते हैं, वहीं राहुल गांधी केवल सत्ता के लिए प्रयासरत रहते हैं।"  

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने आरएसएस प्रमुख के 22 जनवरी को दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि यह बयान स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है। इस पर विजयवर्गीय ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी का संघ के काम और उसकी विचारधारा को समझने का कोई स्तर नहीं है।  

मंत्री विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर ऐसा क्या कहा कि मच गया सियासी बवाल

बांग्लादेशी घुसपैठ पर उठाए सवाल

कैलाश विजयवर्गीय ने बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी अवैध रूप से भारतीय सीमाओं में प्रवेश कर रहे हैं और खुद को भारतीय नागरिक दिखाने के लिए फर्जी आधार कार्ड बनवा रहे हैं। विजयवर्गीय ने बंगाल सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "यह चिंता का विषय है कि ऐसे घुसपैठियों को पहचान देने की कोशिश की जा रही है।" उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा घुसपैठियों को ढूंढने और कार्रवाई करने के अभियान की सराहना की।  

मंत्री विजयवर्गीय और संगठन महामंत्री हितानंद की बंद कमरे में बैठक, टीनू जैन आगे

सैफ अली पर हमले को लेकर बोले विजयवर्गीय

सैफ अली खान पर हुए हमले के मुद्दे पर विजयवर्गीय ने कहा कि अपराधियों की पहचान छिपाई जा रही है। उन्होंने इसे अपराधियों को संरक्षण देने की कोशिश बताया और मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की। मंत्री ने कहा, "भारत की आंतरिक सुरक्षा और सीमाओं की स्थिरता के लिए घुसपैठियों पर सख्त कदम उठाना बेहद जरूरी है।"  

इंदौर में जीतू, भाऊ के करीबी गुंडे ने जन्मदिन पर CM की फोटो के साथ छपवाया विज्ञापन

BJP इंदौर नगराध्यक्ष में टीनू, सुमित, मुकेश और बबलू में कौन, उधर चिंटू मुश्किल में

राजनीतिक माहौल गरमाया  

कैलाश विजयवर्गीय के इन बयानों से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। उन्होंने राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक स्थिरता जैसे मुद्दों को जोर-शोर से उठाया। अब देखना यह है कि उनके इन बयानों का राजनीतिक और सामाजिक प्रभाव क्या पड़ता है।  

मध्यप्रदेश राहुल गांधी कैलाश विजयवर्गीय RSS चीफ मोहन भागवत एमपी हिंदी न्यूज नगरीय प्रशासन मंत्री देश दुनिया न्यूज