भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए एक नई और अनोखी सुविधा की शुरुआत की है। अब आप चलती ट्रेन में ही एटीएम की मदद से कैश निकाल सकेंगे। इस सुविधा का सफल ट्रायल पूरा कर लिया गया है, और यह पहली बार है जब किसी ट्रेन में एटीएम इंस्टॉल किया गया है। हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं, लेकिन कैश लेकर चलने में लोग अक्सर हिचकिचाते हैं, खासकर चोरी या खोने के डर से। हालांकि, कई बार ऐसी जगहों पर पहुंचने पर, जहां डिजिटल पेमेंट की सुविधा नहीं होती, कैश की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में यह नई सुविधा यात्रियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है।
ये खबर भी पढ़ें : Summer Special Train: भोपाल मंडल से होकर गुजरेगी ये समर स्पेशल ट्रेन, लगाएगी इतने ट्रिप
अगर आप अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं और कैश साथ रखना भूल जाते हैं, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। इंडियन रेलवे की नई पहल से अब यात्रियों को चलती ट्रेन में ही एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा मिल सकेगी, जिससे सफर और भी आरामदायक हो जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें : Summer Special Train: रेलवे चलाएगी दो नई समर स्पेशल ट्रेन, MP के लोगों को मिलेगी ये सुविधा
भारतीय रेलवे ने चलती ट्रेन में एटीएम की सुविधा की शुरुआत कर दी है। इसका सफलतापूर्वक ट्रायल भी हो चुका है। यह भारत में पहली बार हो रहा है कि किसी ट्रेन में एटीएम लगाया गया है और यात्री यात्रा के दौरान ही पैसे निकाल सकेंगे। यह सुविधा फिलहाल पंचवटी एक्सप्रेस के एसी कोच में शुरू की गई है, जो मनमाड (नासिक) और मुंबई के बीच चलती है।
किस बैंक का है एटीएम?
भुसावल डीआरएम के अनुसार, इस नई सुविधा के शुरुआती नतीजे काफी सकारात्मक रहे हैं। अब यात्री चलती ट्रेन में भी पैसे निकाल सकेंगे। मशीन की कार्यक्षमता पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है, क्योंकि कुछ क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्याएं सामने आ रही हैं, जिससे नकद निकासी में परेशानी हो सकती है। यह एटीएम बैंक ऑफ महाराष्ट्र का है। यह सुविधा रेलवे के भुसावल डिवीजन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बीच सहयोग के तहत शुरू की गई है।
ये खबर भी पढ़ें : Summer Special Train : गर्मियों की छुट्टियों में रेलवे का बड़ा एलान, तीन समर स्पेशल ट्रेनों की दी सौगात
दूसरी ट्रेनों में भी शुरू हो सकती है यह सेवा
पंचवटी एक्सप्रेस का रेक 12071 मुंबई-हिंगोली जनशताब्दी एक्सप्रेस के साथ साझा किया गया है, जिससे यह ट्रेन अब नासिक और मनमाड से आगे हिंगोली तक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भी उपयोगी बन गई है। इन दोनों ट्रेनों के लिए कुल तीन रेक साझा किए गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें : Bullet train project: आणंद में ट्रैक स्लैब फैक्ट्री, बनाएगी 46 हजार जे-स्लैब
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अगर यात्रियों से ऑन-बोर्ड एटीएम सेवा को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलती है, तो भविष्य में इसे अन्य प्रमुख ट्रेनों में भी शुरू किया जा सकता है। इससे यात्रियों को सीधा फायदा होगा। उन्हें अब नकदी निकालने के लिए किसी स्टेशन पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे यात्रा के दौरान ही ट्रेन में मौजूद एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे, जिससे उनका सफर और भी आरामदायक और सुविधाजनक हो जाएगा।
ATM MP News