समर सीजन में यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने एलटीटी-छपरा-एलटीटी के मध्य स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 13 अप्रैल से 25 मई 2025 तक सप्ताह में एक दिन एलटीटी से छपरा के बीच और 15 अप्रैल से 27 मई 2025 तक छपरा से एलटीटी के बीच चलेगी। इस विशेष ट्रेन का उद्देश्य अतिरिक्त यातायात क्लीयर करना है और यात्रियों को अधिक सुविधा प्रदान करना है।
/sootr/media/post_attachments/1a8865e9-45a.jpg)
गाड़ी संख्या 01029: एलटीटी से छपरा
गाड़ी संख्या 01029 एलटीटी (लोकमान्य तिलक टर्मिनस) से छपरा के बीच कुल सात ट्रिप के लिए चलेगी। यह ट्रेन हर रविवार को रात 22:55 बजे एलटीटी से रवाना होकर 13 अप्रैल से 25 मई 2025 तक चलेंगी। यात्रा के दौरान यह ट्रेन इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, और प्रयागराज छिवकी से होकर छपरा पहुंचेगी।
ये खबर भी पढ़िए... राशन बंद न हो जाए! एमपी में ई-केवायसी अनिवार्य, जानें कब है आखिरी तारीख
गाड़ी संख्या 01030: छपरा से एलटीटी
गाड़ी संख्या 01030 छपरा से एलटीटी के बीच सात ट्रिप के लिए चलेगी। यह ट्रेन हर मंगलवार को 19:00 बजे छपरा से रवाना होगी और 15 अप्रैल से 27 मई 2025 तक चलेगी। यात्रा के दौरान यह ट्रेन प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, और एलटीटी से होकर जाएगी।
ये खबर भी पढ़िए... CBSE रिजल्ट 2025: कब आएगा रिजल्ट? जानें ताजा अपडेट
ये खबर भी पढ़िए... कई सिस्टम हुए एकसाथ एक्टिव, बारिश और ओले गिरने का अलर्ट, जानें मौसम का हाल
कोचों की संख्या और प्रकार
इस स्पेशल ट्रेन में 20 एलएचबी कोच होंगे, जिसमें
- 8 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी
- 10 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी
- 2 जनरेटर कार
ये खबर भी पढ़िए... सनातनी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष का देवास माता टेकरी पर भौकाल, पुजारी को गोली मारने की धमकी
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी, जौनपुर, औंड़िहार जंक्शन, ग़ाज़ीपुर सिटी, और बलिया जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकने वाली है।