/sootr/media/media_files/2025/01/07/Ph5vBHLlOM4sVZbFf6vV.jpg)
railway recruitment board rules change
भारतीय रेलवे ने 10वीं पास कैंडिडेट्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने लेवल-1 (ग्रुप डी) भर्ती परीक्षा में बदलाव करते हुए 10वीं पास उम्मीदवारों को आवेदन करने का अवसर दिया है। इसके तहत, 10वीं पास, ITI डिप्लोमा होल्डर या राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) से राष्ट्रीय प्रशिक्षुता सर्टिफिकेट (NAC) प्राप्त उम्मीदवार भी अब इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
NPCIL में 284 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, आवेदन की प्रक्रिया शुरू
पहले क्या थे नियम?
पहले रेलवे के तकनीकी विभाग में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास कक्षा 10वीं की डिग्री के साथ-साथ ITI डिप्लोमा या NAC सर्टिफिकेट अनिवार्य (Mandatory) था, लेकिन अब रेलवे बोर्ड ने इस नियम में बदलाव कर दिया है, जिससे 10वीं पास या केवल ITI डिप्लोमा होल्डर भी आवेदन करने योग्य होंगे।
MP मेट्रो ने कई पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें कितनी मिलेगी सैलरी
रेलवे बोर्ड द्वारा जारी किया गया लिखित संदेश
2 जनवरी को रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवे जोनों को एक लिखित संदेश (written message) जारी किया है, जिसमें इस बदलाव की जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया कि अब तक के निर्देशों की समीक्षा के बाद फैसला लिया गया है कि लेवल-1 पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (minimum educational qualification) 10वीं पास, ITI डिप्लोमा या उसके बराबर डिग्री/डिप्लोमा या NAC सर्टिफिकेट होगा।
रेलवे ने निकाली 4 हजार पदों पर भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई
भारतीय रेलवे के लेवल-1 पदों के बारे में
भारतीय रेलवे के लेवल-1 पदों में सहायक, पॉइंटमैन और ट्रैक मेंटेनर जैसे पद शामिल हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड ने हाल ही में लेवल-1 पदों पर लगभग 32 हजार उम्मीदवारों की भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। वहीं, आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से 22 फरवरी 2025 तक चलेगी। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा उम्र 26 साल होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
SBI PO भर्ती के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, जानें कितनी मिलेगी सैलरी
क्या लेवल-1 और ग्रुप डी परीक्षा अलग-अलग होती है?
नहीं, रेलवे की लेवल-1 और ग्रुप डी परीक्षा एक ही परीक्षा होती है। पहले इसे ग्रुप डी परीक्षा के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब इसका नाम बदलकर लेवल-1 कर दिया गया है। हाल ही में इस परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification) में बदलाव किया गया है।
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें