/sootr/media/media_files/2025/08/04/railway-minister-ashwini-vaishnav-vande-bharat-sleeper-train-2025-08-04-21-05-00.jpg)
Vande Bharat Sleeper Train: भारतीय रेलवे जल्द ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन और बुलेट ट्रेन की सेवा शुरू करने जा रही है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद गुजरात के भावनगर में इस बात का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि ये दोनों ट्रेनें आम यात्रियों के लिए जल्दी ही उपलब्ध होंगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रेल मंत्री ने बताया कि ये दोनों ट्रेने कब से चलेंगी और साथ ही कौन से शहरों की बीच ये ट्रेनें दौड़ेंगी।
बता दें कि वंदे भारत पहले से ही इंडियन रेल ट्रैक पर रफ्तार भर रही है। जिसके चलते आम वासियों का सफर काफी आसान हो चुका है। रेल मंत्री ने आगे कहा कि बुलेट ट्रेन मुंबई और अहमदाबाद के बीच दौड़ेगी। वहीं एक ट्रेन बिहार में जयनगर से पटना के बीच चलेगी।
Vande Bharat Express : छत्तीसगढ़ को मिली दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस, PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी
कब से शुरू होगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
रेल मंत्री ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Train) को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि दोनों ही ट्रेनों की सेवा आने वाले दिनों में शुरू हो जाएगी। हालांकि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सितंबर माह में शुरू करने की योजना है। इसके अलावा वंदे भारत, नमो भारत, अमृत भारत जैसी ट्रेनें पहले ही यात्रियों का सफर आसान बना रही है। ऐसे में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के आने से रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूती मिलेगी।
रेल मंत्री ने बताया कि पहली बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच शुरू की जाएगी। ये सेवा आम यात्रियों के लिए जल्द ही शुरू होगी। मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन पर तेजी से काम हो रहा है। मुंबई और अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन 508 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इसके लागू होने से ट्रैवलिंग टाइम 2 घंटे 7 मिनट तक कम हो जाएगा।
ये भी पढ़ें... गुड न्यूज: अब ट्रेन लेट हुई या AC ने दिया धोखा, IRCTC से मिलेगा 100% रिफंड, जानें कैसे?
नई स्लीपर ट्रेन में होंगी ये सुविधाएंरेल यात्री वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में इन सुविधाओं का फायदा उठा सकेंगे 👉 फोन, लैपटॉप या कोई भी उपकरण चार्ज करने की सुविधा 👉 रीडिंग लाइट 👉 विजुअल इंर्फोमेशन सिस्टम 👉 इंटरनल डिस्प्ले पैनल 👉 सेफ्टी के लिए कैमरे 👉 मॉड्यूलर पैंट्री 👉 दिव्यांग लोगों के लिए स्पेशल बर्थ और टॉयलेट शामिल है भारतीय |
ये भी पढ़ें... बस्तर में लैंडस्लाइड के बाद यात्री ट्रेन बंद, मालगाड़ियां दौड़ रहीं बेरोकटोक
फर्स्ट क्लास एसी कोच के लिए अलग सुविधा
- अलग से गर्म पानी
- शॉवर की सुविधा
सितंबर में शुरू होगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
गुजरात में एक कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द ही शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा, कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन बहुत जल्द सितंबर में आ रही है। उन्होंने कहा कि नमो भारत, अमृत भारत, वंदे भारत और आगामी वंदे स्लीपर जैसी ट्रेनें देश के रेल बुनियादी ढांचे को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
यह रहेगा ट्रेन का रूट और स्पीड
फिलहाल भारतीय रेलवे ने पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का रूट अभी तय नहीं किया है। ये माना जा रहा है कि अंतिम निर्णय रेलवे बोर्ड द्वारा ही लिया जाएगा। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को अधिकतम 180 किमी प्रति घंटे की गति से चलने के लिए डिजाइन किया गया है।
16 डिब्बों की होगी ट्रेन
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कुल 16 डिब्बे शामिल होंगे। इनमें एसी प्रथम श्रेणी, एसी द्वितीय श्रेणी और एसी तृतीय श्रेणी के कोच रहेंगे। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कुल 1,128 यात्री टिकट ले कर ट्रैवल कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें... रायपुर से मुंबई-हावड़ा के लिए दौड़ेगी अमृत भारत ट्रेन, वंदे भारत से रांची-जबलपुर की यात्रा होगी आसान
3 नई ट्रेनों की सौगात
रेल मंत्री वैष्णव रविवार को गुजरात के भावनगर में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम से रेल मंत्री ने 3 नई ट्रेनों - अयोध्या एक्सप्रेस, रीवा-पुणे एक्सप्रेस (Rewa-Pune Express) और जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस को डिजिटल तरीके से हरी झंडी दिखाई। उन्होंने साथ ही कहा कि 8 अमृत भारत गाड़ी नई शुरू हुई है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩