/sootr/media/media_files/2024/10/30/mP46Ptf7hyPQCGYYe9Qj.jpg)
उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में सुरक्षित तरीके से ट्रेनों की आवाजाही को सुनिश्चित करने के लिए ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग का काम किया जा रहा है। इस काम के कारण भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का संचालन निरस्त या आंशिक रूप से निरस्त किया गया है।
Railway News : वर्धा स्टेशन तक ही जाएगी यह एक्सप्रेस, जानें पूरी डिटेल
निरस्त की जाने वाली गाड़ियां
1. 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 08.11.2024 एवं 10.11.2024 को निरस्त रहेगी।
2. 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 09.11.2024 एवं 11.11.2024 को निरस्त रहेगी।
फेस्टिवल सीजन में रेलवे ने 6 ट्रेनेंं कीं कैंसिल, 8 ट्रेन के रूट बदले
आंशिक रुप से निरस्त की जाने वाली गाड़ियां
1. 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस दिनांक 09.11.2024 को सांगानेर पर समय सुबह 11:25 बजे शॉर्ट टर्मिनेट होगी यानी सांगानेर-अजमेर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
2. 12182 अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस दिनांक 10.11.2024 को सांगानेर से शॉर्ट ओरिजिनेट यानी समय शाम 17:40 बजे रवाना होगी यानी अजमेर-सांगानेर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
3. 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस दिनांक 09.11.2024 को फुलेरा पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और फुलेरा-जयपुर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक