हिस्ट्रीशीटर विरधाराम की करोड़ों की संपत्ति जब्त, 24 घंटे के अंदर मौत ने चौंकाया

राजस्थान की बाड़मेर पुलिस द्वारा एक नामी तस्कर की करोड़ों रुपए की संपत्ति जब्त करने का मामला सामने आया है, जिसमें 24 घंटे के भीतर ही आरोपी की अचानक मौत की खबर ने सभी को चौंका दिया है।

author-image
Ravi Singh
New Update
history sheeter Virdharam death
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजस्थान की बाड़मेर पुलिस द्वारा इलाके के एक नामी तस्कर की करोड़ों रुपए की संपत्ति जब्त करने का मामला सोमवार 10 फरवरी को सामने आया था। इस कार्रवाई के बाद अचानक उसकी मौत हो गई। सदर थाना पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई हिस्ट्रीशीटर विरधाराम के घर पर की गई। उस समय वह घर पर नहीं था। जब्ती को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि हिस्ट्रीशीटर की मौत की खबर ने सभी को चौंका दिया है....

मौके पर हुई मौत

पुलिस के मुताबिक यह हिस्ट्रीशीटर सदर थाने का है। फिलहाल वह अवैध मादक पदार्थ तस्करी में जमानत पर था। उसके पास तीन करोड़ की अवैध संपत्ति थी जिसे पुलिस ने सोमवार को जब्त कर लिया। जानकारी के मुताबिक, हिस्ट्रीशीटर विरधाराम अपने पूर्वजों का श्राद्ध करने के लिए बिहार के गया जा रहा था। इसी बीच मंगलवार 11 जनवरी की सुबह उत्तर प्रदेश के कानपुर के पास उसकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ये खबर भी पढ़ें...

उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और उनके परिवार पर EOW ने दर्ज की एफआईआर

Gwalior IT Raid : टैक्स चोरी के आरोप में परिवार हॉस्पिटल ग्रुप पर छापा, जांच जारी

करोड़ों की संपत्ति जब्त

पुलिस के अनुसार मृतक विरधाराम सियोल बाड़मेर जिले के गाला बेरी गांव का रहने वाला था। उसके खिलाफ सदर कोतवाली, बायतु समेत प्रदेश के विभिन्न थानों में 10 मामले दर्ज थे, जिसमें पुलिस ने पिछले दिनों उसे गिरफ्तार किया था। फिलहाल आरोपी जमानत पर जेल से बाहर था। सोमवार को पुलिस ने तस्कर के घर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की। इस कार्रवाई में अवैध मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित आलीशान बंगला, एसयूवी कार और 3 लग्जरी बसों समेत करीब तीन करोड़ की संपत्ति जब्त की गई।

विरधराम की पत्नी वी.आर. सियोल कंस्ट्रक्शन कंपनी की मालकिन हैं। उनका बस का कारोबार है। विरधराम की सात साल की बेटी, पांच साल का बड़ा बेटा और तीन साल का छोटा बेटा है। इसके अलावा परिवार में बुजुर्ग माता-पिता भी हैं।

कारोबार में मंदी के कारण था परेशान

मामले को लेकर लोगों ने बताया कि आरोपी विरधराम कुछ दिनों से पुलिस कार्रवाई और कारोबार में मंदी के कारण परेशान था। इस पर किसी ने उसे सलाह दी थी कि उसके असंतुष्ट पूर्वजों का गुस्सा उस पर है। इसलिए अपने पूर्वजों को संतुष्ट करने के लिए उसे बिहार के गया जी में तर्पण करना होगा। 

येे खबर भी पढ़ें....

रेत खनन: भिण्ड में रोक के बावजूद रेत की लूट, चार पनडुब्बी की जप्त

रोजगार सहायक के ठिकानों पर लोकायुक्त की रेड, 25 लाख कैश समेत मिली करोड़ों की संपत्ति

साथी घायल, विरधाराम की मौत

पूर्वजों को संतुष्ट करने के लिए के लिए विरधाराम सोमवार शाम को अपने रिश्तेदारों के साथ सियोल से बिहार के गया के लिए रवाना हुआ था। इस दौरान कानपुर के पास उसकी स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें सवार विरधाराम की मौत हो गई और उनके साथी घायल हो गए। हालांकि, इस मामले को लेकर पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है। लेकिन, दुर्घटनाग्रस्त कार और एक मृत व्यक्ति की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर विरधाराम की है।

हिस्ट्रीशीटर विरधाराम राजस्थान न्यूज हिंदी न्यूज Rajasthan News Barmer News