Hanumangarh Murder Case : राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या ( Wife Kills Husband ) कर दी और शव को घर के टॉयलेट में दफना ( Body Buried in Toilet ) दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
जानें क्या है पूरा मामला
खचवाना गांव के 42 वर्षीय रूपराम 16 दिनों से लापता थे। जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश हर जगह की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। ऐसे में परिजनों ने गोगामेड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि पुलिस ने मामले में गंभीरता नहीं दिखाई। इसपर परिजनों ने स्थानीय विधायक से गुहार लगाई। स्थानीय विधायक के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मामले की जांच करना शुरू किया। पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने रूपराम की पत्नी पर संदेह व्यक्त किया। ऐसे में पुलिस ने रूपराम की पत्नी से सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद उसने अपना जुर्म कबूल किया और पूरी घटना का खुलासा हो गया।
टॉयलेट में दफन किया पति का शव
रूपराम की पत्नी ने पुछताछ में पुलिस को बताया की उसने आपने प्रेमी के साथ मिलकर रूपराम की हत्या कर दी और शव को घर के टॉयलेट में दफना कर दिया है। पूछताछ में मिली जानकारी के बाद पुलिस ने घर के टॉयलेट को खुदवाया, जहां रूपराम का शव मिला। पुलिस ने शव को बाहर निकाला और कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
पुलिस हिरासत में मृतक की पत्नी
पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि रूपराम की मौत का मामला प्रेम से जुड़ा हो सकता है। पुलिस सभी एंगल्स से जांच कर रही है। मृतक की पत्नी को हिरासत में लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
थाना अधिकारी को सस्पेंड करने की मांग
रूपराम के परिजनों ने आरोप लगाया कि उन्होंने कई बार पुलिस से गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने पहले ही शक जताया था कि रूपराम की पत्नी ही पति की हत्या कर सकती है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
इसी को लेकर गोगामेड़ी थाना के बाहर ग्रामीणों और परिजनों का आक्रोश फैल गया, जिन्होंने सड़क पर जाम लगाकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। परिजनों की मांग है कि थाना अधिकारी को सस्पेंड किया जाए और अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।
पुलिस ने दिया आश्वासन
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और अगर किसी पुलिसकर्मी की लापरवाही सामने आती है, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। फिलहाल भादरा थाना अधिकारी हनुमाना राम बिश्नोई को मामले की जांच सौंपी गई है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक