कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव ने यूट्यूब से सीखा था सोना छिपाना, तस्करी मामले में गिरफ्तार

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 14.2 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया गया। उसने यूट्यूब देखकर सोना छिपाने की विधि सीखी और तस्करी करने लगी। अब तस्करी के इस मामले में जांच जारी है।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

ranya-rao-gold-smuggling Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस रान्या राव को 3 मार्च को बेंगलुरु के कैम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 14.2 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया गया। रान्या ने अपने बयान में बताया कि उसने सोना छिपाने की विधि यूट्यूब वीडियो से सीखी थी। इस घिनौने तस्करी केस में वह दुबई से बेंगलुरु आयी थी, और सोने को अपने शरीर से चिपकाकर भारतीय सीमा में लायी। 

ऐसे छिपाया था सोना

रान्या राव ने डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) को बताया कि उसने सोने को छिपाने के लिए एयरपोर्ट पर क्रेप बैंडेज और कैंची खरीदी थी। इनका इस्तेमाल उसने सोने के बिस्किट्स को अपने शरीर पर चिपकाने के लिए किया था। रान्या ने यह भी बताया कि वह टॉयलेट में जाकर सोने को अपने शरीर से चिपकाने का काम करती थी। 

ये खबरें भी पढ़ें...

होली पर चढ़ गया है भांग का नशा, उतारने में काम आएंगे ये असरदार उपाय

छोड़ा खूनी रास्ता... 24 लाख के इनामी सहित 17 नक्सलियों का आत्मसमर्पण

तस्करी का बड़ा नेटवर्क

रान्या ने स्वीकार किया कि उसे अनजान नंबरों से कॉल आते थे, जो उसे तस्करी के लिए प्रेरित करते थे। यह पहली बार था जब रान्या ने सोना दुबई से भारत लाया था। सोने को बेंगलुरु में किसी अज्ञात व्यक्ति को सौंपने का निर्देश उसे दिया गया था। हालांकि, रान्या ने इस व्यक्ति का नाम और पहचान से इनकार किया। DRI अधिकारी अब रान्या के फोन और लैपटॉप से डेटा जुटा कर तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

डीआरआई ने की गिरफ्तारी

रान्या राव की गिरफ्तारी के तीन दिन बाद, 6 मार्च को मुंबई एयरपोर्ट से दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 18.92 करोड़ रुपये कीमत का 21.28 किलोग्राम सोना बरामद हुआ। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह तस्करी एक बड़े सिंडिकेट द्वारा संचालित की जा रही थी, जो दुबई से संचालित होता है। 

कर्नाटक सरकार ने CID द्वारा की जाने वाली जांच को रद्द कर दिया है। मंत्री प्रियंक खड़गे ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह सरकार का विशेषाधिकार है और CBI और DRI पहले से इस मामले की जांच कर रहे हैं।

ये खबरें भी पढ़ें...

तमिलनाडु सरकार ने बदला रुपए का सिंबल: भाजपा बोली- स्टालिन स्टूपिड

लीलावती अस्पताल में इंसानी खोपड़ियों से भरे 8 कलश मिले, ट्रस्टी पर हेराफेरी का आरोप

कस्टम से बचने की कोशिश

रान्या ने एयरपोर्ट पर खुद को कर्नाटक के DGP की बेटी बताकर कस्टम से बचने की कोशिश की थी। लेकिन DRI टीम ने उसे एयरपोर्ट से पूछताछ के लिए बेंगलुरु के DRI हेडक्वार्टर ले जाकर जांच की। जांच में यह सामने आया कि रान्या ने सोने को अपने कपड़ों में छिपाया था।

15 दिनों में 4 बार दुबई गईं थी रान्या

रान्या पिछले 15 दिनों में 4 बार दुबई जा चुकी थी, और DRI ने उसकी गतिविधियों पर पहले से ही निगरानी रखी थी। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि रान्या तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है। 

कन्नड़ एक्ट्रेस देश दुनिया न्यूज रान्या राव गोल्ड तस्करी दुबई तस्करी