गणतंत्र दिवस: दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 15 हजार पुलिसकर्मी, 6 लेयर की सिक्योरिटी

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस ने तगड़े इंतजाम किए हैं। कर्तव्य पथ की सुरक्षा के लिए करीब 15 हजार जवानों की तैनाती की गई हैं, चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे से लगाए गए हैं। हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
Republic Day Delhi Police security Strict arrangements

गणतंत्र दिवस 2025।

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

देशभर में आज 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा, राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर परेड को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कर्तव्य पथ पर भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा और सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस ने तैयारियां कर ली हैं। कर्तव्य पथ की सुरक्षा के लिए करीब 15 हजार जवानों की तैनाती की गई है, चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे से लगाए गए हैं। कंट्रोल रूम से हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। परेड की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए AI टेक्नोलॉजी से लैस कैमरे लगाए गए हैं। परेड को लेकर हुए कुछ मार्गों को बंद किया गया है जबकि कुछ को डायवर्ट किया गया है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, इस खास दिन पर कर्तव्य पथ और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। जिसमें सभी सुरक्षा बलों की तैनाती, स्नाइपर्स, डॉग स्क्वायड, और तकनीकी निगरानी प्रणालियां शामिल हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान चौकस निगरानी कर रहे हैं, आसमान से लेकर जमीन तक सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। दिल्ली पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं। परेड को देखते हुए पुलिस ने राजधानी के चौक चौराहों पर सघन तलाशी भी शुरू कर दी है।

परेड मार्ग पर 6 लेयर की सिक्योरिटी

पुलिस के मुताबिक, परेड मार्ग की सुरक्षा के लिए 6 लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कर्तव्य पथ की बाहरी सुरक्षा परत में लगभग 15 हजार जवान तैनात होंगे। इसमें दिल्ली पुलिस, अतिरिक्त रिजर्व पुलिस कंपनियां, क्विक रिस्पांस टीम, स्वाट कमांडो, बम निरोधक और जांच टीमें, और ट्रैफिक पुलिस के जवान शामिल होंगे। हर जगह सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है, AI टेक्नोलॉजी से लैस 100 से ज्यादा कैमरे लगाए गए हैं।

गणतंत्र दिवस: देश के नाम राष्ट्रपति मुर्मू का संबोधन, बोलीं- संविधान हमारी सामूहिक अस्मिता का मूल आधार

दिल्ली के सभी बॉर्डर सील

सुरक्षा की दूसरी परत में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी। राष्ट्रपति भवन से लेकर लाल किले तक के महत्वपूर्ण स्थानों पर अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा, दिल्ली के सभी बॉर्डर और शहर के भीतर बैरिकेड्स पर भी पुलिस और अर्धसैनिक बलों की मौजूदगी होगी।

कंट्रोल रूम से निगरानी

तीसरी सुरक्षा परत में तीनों सेना के जवान, नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स (NSG) के कमांडो और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के विशेष कर्मचारी शामिल होंगे। ये जवान वीवीआईपी अतिथियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे और उनकी सुरक्षा से जुड़ी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखेंगे। इन सुरक्षा बलों का नियंत्रण कमांड रूम से किया जाएगा, जहां सभी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जाएगी।

Republic Day: पहले गणतंत्र दिवस की ऐतिहासिक झलक: घोड़े, बग्गियां और सादगी से भरा जश्न

स्नाइपर्स और डॉग स्क्वायड की तैनाती

गणतंत्र दिवस की सुरक्षा के लिए 25 जनवरी से ही दिल्ली पुलिस उच्च इमारतों को खाली करवाने का काम शुरू कर देगी। इसके साथ ही, 25 जनवरी की रात से स्नाइपर्स की तैनाती की जाएगी, जिनकी संख्या 100 से अधिक होगी। एनएसजी का डॉग स्क्वायड भी विभिन्न स्थानों पर तैनात किया जाएगा ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

गणतंत्र दिवस 2025 : दिल्ली के कर्तव्य पथ पर ये रहेगी परेड की टाइमिंग, जानें ट्रैफिक प्लान

धारा 144 लागू और कड़े प्रतिबंध

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है, ताकि किसी भी प्रकार की अशांति को रोका जा सके। इसके अलावा, उड़ते हुए वस्तुओं पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, एंटी-ड्रोन और एंटी-एयरक्राफ्ट गनों की तैनाती भी की गई है। 

फेस रिकॉग्निशन सिस्टम से निगरानी

दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के लिए फेस रिकॉग्निशन सिस्टम (FRS) वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इन कैमरों से जुड़े सर्वर में 50 हजार संदिग्धों, आतंकवादियों और अपराधियों की तस्वीरें मौजूद हैं, जो सुरक्षा की एक मजबूत कड़ी साबित होंगी।

गणतंत्र दिवस : रिपब्लिक डे पर क्यों होती है सेना की परेड?, जानें इसका महत्व और इतिहास

नेशनल न्यूज दिल्ली न्यूज एक्शन में दिल्ली पुलिस दिल्ली पुलिस Republic Day गणतंत्र दिवस सुरक्षा व्यवस्था