/sootr/media/media_files/2024/12/08/GNP02oISWFQrN53Mcwua.jpeg)
Retirement Pension : नौकरीपेशा लोग हमेशा अपने भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं। रिटायरमेंट के बाद वे अपनी लाइफ किस तरह बिताएंगे, ये सवाल उनके मन में बना रहता है। अगर आप नौकरी करते हैं और पीएफ में पैसा जमा करते हैं तो आपके रिटायरमेंट के बाद आप भी पेंशन पाने के हकदार हो जाते हैं। यह pension आपको कितनी मिलेगी और इसका कैलकुलेशन कैसे होता है, यह सब हम आपको बताएंगे आज की स्टोरी में...
हर महीने जीवन भर मिलेगा pension का लाभ
आप रिटायरमेंट के बाद कैसे और कितने रुपए की pension का लाभ उठा सकते हैं, इसे कुछ सरल तरीके से समझते हैं। प्राइवेट सेक्टर या सरकारी विभाग में नौकरी करने वाला व्यक्ति रिटायरमेंट से पहले अपने PF फंड और ग्रेच्युटी अमाउंट से मिले पैसे को निवेश कर देता है तो उसे हर महीने pension का लाभ जीवन भर मिलता रहेगा। अगर आप नौकरी करते हैं और आपका पीएफ खाता ( PF Account ) है, तो यह सवाल आपके मन में जरूर आता होगा कि रिटायरमेंट के बाद आपको कितनी pension मिलेगी। अगर आप 60 साल की उम्र तक काम करते हैं तो यह जानना जरूरी है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ ( EPFO ) के नियम क्या हैं। साथ ही कर्मचारी pension योजना (EPS) में पेंशन कैसे कैलकुलेट होती है।
ऐसे जमा होता है पीएफ अकाउंट में पैसा
आप प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं और आपकी सैलरी का 12% आपके पीएफ खाते में जमा करते हैं। अगर आपकी कंपनी भी उतना ही पैसा जमा करती है, तो इसमें से 8.33% हिस्सा पेंशन फंड में और बाकी बचा 3.67% पीएफ में जमा होता है।
इस तरह से हैं EPFO के pension नियम
-
EPFO के अनुसार अगर आपने 10 साल तक पीएफ खाते में पैसा जमा किया है, तो आप pension के हकदार हो जाते हैं।
-
50 साल की उम्र में आप पेंशन के लिए क्लेम कर सकते हैं, लेकिन इसमें हर साल 4% की कटौती की जाएगी।
-
अगर आप 58 साल की उम्र में pension के लिए क्लेम करते हैं, तो आपको पूरी पेंशन मिलेगी।
-
यदि आप 60 साल तक टालते हैं, तो हर साल 4% की बढ़ोतरी यानी 60 साल की उम्र में आपको 8% ज्यादा पेंशन मिलेगी।
pension के कैलकुलेशन का फार्मूला...
-
मासिक पेंशन ( EPS) = औसत सैलरी x सेवा अवधि / 70
-
औसत सैलरी= बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ता है।
-
सेवा अवधि = आप कितने साल से नौकरी कर रहे हैं।
-
70 = पेंशन गणना सूत्र में संख्या 70 वह विभाजक है जिसका उपयोग औसत योग्य वेतन और सेवा के आधार पर pension राशि की गणना करने के लिए किया जाता है। यह वह कारक है जिसे योजना की शुरुआत के समय फंड के एक्चुअरी द्वारा तय किया जाता है। एक्चुअरी एक व्यवसायिक पेशेवर होता है जो जोखिम और अनिश्चितता के वित्तीय प्रभाव से निपटता है। वैज्ञानिक रूप से कारक तक पहुंचने के लिए एक्चुअरी का अपना तरीका होता है।
EPFO के नए नियमों के अनुसार pension योग्य सैलरी की अधिकतम सीमा 15,000 रुपए है। इसका मतलब है कि हर महीने 15,000 x 8.33/100 = 1,250 रुपए आपके pension फंड में जमा हो सकते हैं। जब इसकी गणना होती है, तो इसे इस फॉर्मूले से निकाला जाता है...
60 की उम्र में इतनी मिलेगी pension
अगर आपने 23 साल की उम्र में नौकरी शुरू की और 58 साल में रिटायर हुए, तो आपने कुल 35 साल तक काम किया। ऐसी स्थिति में...
-
पेंशन योग्य वेतन = 15,000 रुपए
-
सेवा अवधि = 35 साल
-
15,000 x 35 / 70 = 7,500 रुपए प्रति माह pension मिलेगी
जानें pension से जुड़ी जरूरी बातें...
-
पीएफ का कैलकुलेशन आखिरी 60 महीनों की औसत सैलरी पर आधारित होता है।
-
नौकरी की समय जितना लंबा होगा आपकी pension उतनी ही ज्यादा बनेगी।
-
आप नौकरी करते हैं और 60 साल तक पेंशन क्लेम नहीं करते, तो यह फायदेमंद होगा।
-
pension से जुड़े सवालों का जवाब पाने के लिए ईपीएफओ के नियमों को जरूर समझें।
-
समय-समय पर अपने पीएफ खाते का रिव्यू करते रहें।
घर बैठे ऐसे चेक करें अपना पीएफ बैलेंस...
-
सबसे पहले फोन में उमंग ऐप डाउनलोड करें।
-
ऐप इस्तेमाल करने के लिए अपनी भाषा को चुनें।
-
कन्टीन्यू बटन पर क्लिक करें।
-
अपने मोबाइल नंबर की डिटेल्स वेरिफाई करें।
-
अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर कर ऐप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
-
सर्च बार पर क्लिक करने से EPFO और View Passbook का ऑप्शन आएगा।
-
व्यू पासबुक पर क्लिक करते हैं तो UAN की जानकारी देनी होगी।
-
Get OTP पर क्लिक करने के बाद फोन पर आया OTP एंटर करना होगा।
-
सबमिट के बटन को क्लिक करने पर यूएएन के साथ अकांउट को चेक कर सकते हैं।
UAN कार्ड को डाउनलोड करने का आसान तरीका...
-
सबसे पहले EPFO पोर्टल ( https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ ) पर जाएं और अपनी UAN
-
आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें।
-
लॉग इन करने के बाद होम पेज पर ‘View’ सेक्शन में जाकर यूएएन कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें I यहां आप अपनी पीएफ
-
पासबुक भी डाउनलोड कर सकते हैं।
-
अगले सेक्शन पर आपका यूएएन कार्ड दिखाई देगा।
-
यूएएन कार्ड डाउनलोड करने के लिए ‘Download’ बटन पर क्लिक करें।
-
‘Download’ पर क्लिक करते ही आपका UAN कार्ड PDF फॉर्मेट में डाउनलोड होगा।
खबर से संबंधित सामान्य प्रश्न...
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक