/sootr/media/media_files/2025/08/21/mathura-me-baad-2025-08-21-17-29-18.jpg)
Photograph: (the sootr)
देश भर में इस समय मानसून मुसीबत बना हुआ है। लगातार बारिश के कारण देश का पश्चिमी हिस्सा महाराष्ट्र और गुजरात में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। दोनों राज्यों में गुरुवार के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इधर देश के उत्तरी भाग में उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में लैंडस्लाइड के चलते बद्रीनाथ हाई्रवे बंद है। इसी प्रकार गंगोत्री हाईवे भी धरासू पुराना थाना और सोनागढ के पास बंद पड़ा है।
उत्तरप्रदेश में यमुना नदी ताजमहल के करीब तक पहुंच गई है। यहां 40 गांवों पर खतरा मंडरा रहा है। देश के अन्य राज्यों में भी इस बार मानसून कहर बनकर टूट रहा है। गुजरात में भी बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। हिमाचल प्रदेश में 20 जून से अब तक बारिश के कारण हुए हादसोें में कम से कम 145 लोगों की मौत हो चुकी है।
रुद्रप्रयाग में लैंडस्लाइड के कारण हाईवे बंद
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में हाल ही में भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड (भूस्खलन) हुआ, जिसके कारण बद्रीनाथ और गंगोत्री हाईवे बंद हो गए हैं। यह उच्च पर्वतीय क्षेत्र है और यहां मौसम की स्थिति बहुत तेजी से बदलती है, जिससे यात्रा पर असर पड़ता है।
गंगोत्री हाईवे धरासू पुराना थाना और सोनागढ़ के पास ब्लॉक हो गया है। इसके अलावा यमुनात्री हाईवे भी नारदचट्टी के पास बंद है। मलबा हटाने के काम तेजी से चल रहे हैं और ट्रैफिक कुथनौर में फिर से चालू हो चुका है।
ये भी पढ़ें...
संसदीय सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, हंगामे के बावजूद ये अहम विधेयक हुए पारित
पीएम मोदी ने साधा लोस नेता प्रतिपक्ष पर निशाना, कहा- युवा नेताओं से घबराते हैं राहुल गांधी
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/08/21/rain-in-india02-2025-08-21-17-33-36.jpeg)
उत्तर प्रदेश में यमुना का जलस्तर बढ़ा, ताजमहल तक पहुंचा पानी
उत्तर प्रदेश में यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर ने ताजमहल तक पानी पहुंचा दिया है, जो ऐतिहासिक स्थल के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकता है। मथुरा जिले में यमुना का पानी कटान के बाद 2 किलोमीटर दूर बह रहा है। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है, और 40 गांवों को जोखिम में बताया गया है। प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य चल रहे हैं, और गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।
गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश
गुजरात के तटीय जिले जैसे जूनागढ़ में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। जूनागढ़ में पिछले 12 घंटों में 331 मिमी बारिश दर्ज की गई है, और 46 बच्चों और 4 शिक्षकों को एनडीआरएफ की टीम ने बचाया। वहीं, महाराष्ट्र में भी बारिश का दौर जारी है, जिससे मुंबई, ठाणे और अन्य जिलों में जलभराव की स्थिति बन गई है। मौसम विभाग ने राज्य के कुछ हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/08/21/rain-in-india-2025-08-21-17-34-40.jpeg)
हिमाचल प्रदेश में अबतक 145 मौतें
हिमाचल प्रदेश में 20 जून से लगातार हो रही बारिश के कारण अब तक 145 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य में बारिश से संबंधित हादसों में 2281 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। यह राज्य के लिए एक गंभीर प्राकृतिक आपदा साबित हो रही है, और राहत कार्यों में सरकार और एनडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं।
ये भी पढ़ें...
रणथंभौर टाइगर रिजर्व: ड्राइवर और गाइड यदि पर्यटकों को जंगल में अकेला छोड़कर गए तो होगी कार्रवाई
मध्य प्रदेश में तवा डेम और केदारेश्वर झरना
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में तवा डेम के सात गेट खोले गए हैं, जिससे आसपास के क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। साथ ही, रतलाम में केदारेश्वर महादेव मंदिर का झरना भी इस सीजन में तीसरी बार बहने लगा है, जिससे मंदिर परिसर में पानी ही पानी हो गया है।
राजस्थान में मूसलधार बारिश
राजस्थान के भीलवाड़ा, पाली और अन्य जिलों में मूसलधार बारिश हो रही है। सड़कों पर जलभराव के कारण यातायात प्रभावित हुआ है। जयपुर में भी बुधवार शाम से बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण नदियों में उफान आ गया है और स्थिति गंभीर हो गई है।
गुरुवार को भी देशभर में जारी रहेगा बारिश का दौर
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 22 अगस्त से उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में बारिश बढ़ने लगेगी. उत्तर मध्य महाराष्ट्र में अगले तीन दिनों तक कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान 23 अगस्त तक तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिनकी गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। वहीं, 25 अगस्त से कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और आसपास के गुजरात के इलाकों में बारिश की गतिविधियां और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है।
अगले 7 दिनों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। विदर्भ में 25 और 26 अगस्त को जोरदार बारिश हो सकती है। ओडिशा, झारखंड और गंगा क्षेत्र के पश्चिम बंगाल में 22 से 25 अगस्त के बीच कई जगह भारी बारिश की उम्मीद है। झारखंड में 22 अगस्त को, बिहार में 22 और 23 अगस्त को तथा छत्तीसगढ़ में 25 और 26 अगस्त को कुछ इलाकों में बहुत ज्यादा बारिश होने की संभावना है।
आईएमडी के अनुसार, 22 से 26 अगस्त के बीच जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में भी अगले 7 दिनों तक लगातार बारिश की संभावना है। पंजाब और हरियाणा में 22 से 26 अगस्त तक बारिश हो सकती है। Weather update
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩