/sootr/media/media_files/2025/07/04/savings-account-balance-rule-2025-2025-07-04-20-19-21.jpg)
Photograph: (the sootr)
देश के बैंक खाता धारक करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब बचत खाता नियम 2025 के तहत खाते में (Savings Accounts) में न्यूनतम बैलेंस (Minimum Balance) रखने की बाध्यता को हटा दिया गया है।
अब SBI मिनिमम बैलेंस नियम के तहत जुर्माना नहीं लेगा। PNB में सेविंग अकाउंट न्यू रूल लागू हो गया है। अब बैंक मिनिमम बैलेंस पर जुर्माना नहीं लेगा।
केनरा बैंक और बंधन बैंक ने भी यह बड़ा फैसला लिया है। अब अपने खाते में न्यूनतम बैलेंस भी न होने पर अब बैंक ग्राहकों से जुर्माना नहीं वसूलेगा।
पंजाब बैंक ने 1 जुलाई किया लागू
PNB ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि 1 जुलाई 2025 से बचत खातों में औसत मासिक बैलेंस (AMB) नहीं होने पर अब ग्राहकों से कोई जुर्माना नहीं लिया जाएगा। बैंक ने यह कदम कम आय वाले ग्राहकों और महिलाओं व किसानों को राहत व सुविधा देने के उद्देश्य से उठाया है। जबकि 7 जुलाई से बंधन बैंक सुविधा देगी। बैंक का इसके पीछे उद्देश्य है, ग्राहकों पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ न बढ़े और उनको बैंक से सुविधाएं मिले।
ये खबर भी पढ़ें:
मौसम पूर्वानुमान (5 जुलाई) : देशभर में भारी बारिश-आंधी की चेतावनी, MP में तूफानी बरसात की आशंका
SBI ने पहले की दे चुकी है सुविधा
सरकारी बैंक SBI ने वर्ष 2020 में ही बचत खाता धारकों को यह सुविधा दे दी थी। ग्राहकों के लिए अपने खातों में मिनिमम बैलेंस की बाध्यता को खत्म कर दिया था। देश की सबसे बड़ी बैंक एसबीआई में अब ग्राहक बिना किसी बैलेंस की चिंता किए बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें:
डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट चुनाव से पहले सियासी घमासान,कोर्ट के आदेश को लेकर हंगामा
केनरा बैंक ने पिछले महीने दिया आदेश
केनरा बैंक ने मई 2025 में ही सभी प्रकार के बचत खातों जैसे रेगुलर, सैलरी और MRI सेविंग खातों से न्यूनतम बैलेंस की शर्त हटा दी। इस कदम से लाखों ग्राहकों को सुविधा और राहत मिली है।
ये खबर भी पढ़ें:
खास नियमों से ही श्रावण में पहनी जाती है रुद्राक्ष की माला
क्या होता है औसत मासिक बैलेंस (AMB)?
औसत मासिक बैलेंस (AMB) वह राशि होती है, जिसे ग्राहक को एक महीने के दौरान अपने खाते में औसतन बनाए रखना होता है। यदि यह राशि तय सीमा से कम हो जाती है, तो अब तक बैंकों द्वारा जुर्माना लगाया जाता था। अब चार प्रमुख बैंकों ने इस नियम को हटाकर ग्राहकों को बड़ी राहत दी है।
बैंकों के कदम से किन ग्राहकों को मिलेगा फायदा?
कम आय वाले परिवार
महिलाएं
किसान
छोटे व्यापारी
विद्यार्थी
अब इन वर्गों को बिना किसी जुर्माने की चिंता किए बैंकिंग सेवाओं का पूरा लाभ मिलेगा।
FAQ— सामान्य
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩