ISRO चीफ सोमनाथ को कैंसर, इलेक्टोरल बॉन्ड पर SBI सुप्रीम कोर्ट पहुंची

अमेरिका में होने वाले भारत-पाक टी-20 वर्ल्ड कप मैच का टिकट री सेल में 1.86 करोड़ का बिक रहा है। आम आदमी पार्टी (AAP) के राउज एवेन्यू कोर्ट परिसर स्थित ऑफिस को कोर्ट द्वारा खाली करने के निर्देश दिए जाने सहित सोमवार की बड़ी खबरें...

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल.  रिश्वत लेकर सदन में वोट दिया या सवाल पूछा तो सांसदों या विधायकों को विशेषाधिकार के तहत मुकदमे से छूट नहीं मिलेगी। सुप्रीम कोर्ट की 7 जजों की कॉन्स्टिट्यूशन बेंच ने सोमवार को 25 साल पुराना फैसला पलट दिया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया। उनके लोकसभा चुनाव लड़ने के आसार हैं। इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर SBI के सुप्रीम कोर्ट पहुंचने सहित सोमवार की बड़ी खबरें।

नोट लेकर सदन में वोट दिया तो चलेगा केस

रिश्वत लेकर सदन में वोट दिया या सवाल पूछा तो सांसदों या विधायकों को विशेषाधिकार के तहत मुकदमे से छूट नहीं मिलेगी। सुप्रीम कोर्ट की 7 जजों की कॉन्स्टिट्यूशन बेंच ने सोमवार को 25 साल पुराना फैसला पलट दिया।

ये खबरें भी पढ़ें...

पहले 'मैं हूं चौकीदार' और अब Modi Ka Parivar क्या इस बार भी उलटा पड़ेगा विपक्ष का वार

Lok Sabha चुनाव BJP से लड़ेंगे Nakulnath? होल्ड सीटों से गरमाई सियासत

अंबानी से 36 साल पहले सिंधिया की बेटी की शादी में हुआ था 1 लाख लोगों का भोज

उज्जैन हवाई पट्टी केस में 5 आईएएस अफसरों पर लोकायुक्त का शिंकजा!

सुप्रीम कोर्ट पहुंची SBI
इलेक्टोरल बॉन्ड ( electoral bond )को लेकर SBI ने सुप्रीम कोर्ट (  Supreme Court  ) का दरवाजा खटखटाया है। बैंक का कहना है कि इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी सार्वजनिक करने के लिए उसे 30 जून तक की मोहलत चाहिए।

मोदी का परिवार, पर BJP का अभियान
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पीएम नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi )के परिवार को लेकर दिए गए बयान के बाद बीजेपी ने मैं भी मोदी का परिवार, कैंपेन सोशल मीडिया पर शुरू कर दिया है। 

AAP 15 जून तक करे दफ्तर खाली 
सुप्रीम कोर्ट ने AAP से दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट परिसर स्थित पार्टी ऑफिस को 15 जून तक खाली करने को कहा है।

ISRO चीफ सोमनाथ को कैंसर
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) प्रमुख एस सोमनाथ ( ISRO Chief Somnath 60 ) को कैंसर होने का पता चला है। 

सुप्रीम कोर्ट ISRO ISRO chief इलेक्टोरल बॉन्ड SBI ISRO Chief Somnath