सिब्बल ने की वेबसाइट ''इंसाफ के सिपाही'' लॉन्च, 11 को जंतर मंतर पर विपक्षी नेताओं के सामने रखेंगे मिशन 2024 का एजेंडा

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
सिब्बल ने की वेबसाइट ''इंसाफ के सिपाही'' लॉन्च, 11 को जंतर मंतर पर विपक्षी नेताओं के सामने रखेंगे मिशन 2024 का एजेंडा

DELHI. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए अब कपिल सिब्बल भी आगे आ गए हैं। वह 11 मार्च को नए मंच 'इंसाफ' के जरिए अपने एजेंडे को सभी के सामने रखेंगे। साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर अभी से विपक्ष की तगड़ी तैयारी चल रही है। एक तरफ कांग्रेस का कहना है कि वह तमाम विपक्षी नेताओं के मिशन 2024 का नेतृत्व करने जा रही है। वहीं, अब राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भी इसे लेकर नए मंच का एलान कर दिया है। उन्होंने अपने इस मंच का नाम 'इंसाफ' रखा है। 



ताकि इस गुलामी को खत्म किया जा सके



कपिल सिब्बल का कहना है कि वह इस 11 मार्च को इस मंच के जरिये जंतर मंतर पर अपना एजेंडा रखेंगे। उन्होंने इस दौरान विपक्ष के तमाम नेताओं से इसमें जुड़ने के लिए कहा। उनकी अपील है कि इसमें आम लोग, वकील, विपक्षी नेता, मुख्यमंत्री और तमाम नेता उनका साथ दें, ताकि इस गुलामी को खत्म किया जा सके।



'इंसाफ के सिपाही' वेबसाइट भी करेंगे लॉन्च 



शनिवार 4 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिब्बल ने कहा कि वह आगामी 11 मार्च को जंतर-मंतर पर एक मुहिम की शुरुआत के तहत न्यू विजन ऑफ इंडिया पेश करेंगे। सिब्बल ने कहा कि वह पहल के सबसे आगे वकीलों के साथ अन्याय के खिलाफ लड़ाई में लोगों की मदद करने के लिए "इंसाफ" और एक वेबसाइट 'इंसाफ के सिपाही' लॉन्च कर रहे हैं। शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिब्बल ने कहा कि मेरे साथी वकीलों और गैर-बीजेपी मुख्यमंत्रियों से अनुरोध है कि इस वेबसाइट के जरिए वो अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएं। जिससे गुलामी को खत्म किया जा सके। ये देश के लोगों के लिए है और मुझे लगता है कि मोदी भी इसका विरोध नहीं करेंगे। उन्होंने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि वह पीएम मोदी का विरोध करने के लिए नहीं बैठे हैं, बल्कि उन्हें सुधार देंगे।



यह खबर भी पढ़ें






सबसे आगे होंगे वकील



सिब्बल ने कहा कि यह विपक्षी नेताओं और आम लोगों सहित सभी के लिए कार्यक्रम में शामिल होने का खुला निमंत्रण है। उन्होंने अपनी पहल के लिए विपक्षी मुख्यमंत्रियों और नेताओं का समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि यह एक राष्ट्रीय स्तर का मंच होगा जहां वकील सबसे आगे होंगे। उनका कहना है कि Insaafkesipahi.co.com नाम की वेबसाइट अन्याय, भ्रष्टाचार, राजनीतिक विरोधियों, दलितों और अन्य पिछड़ों के दमन के खिलाफ आवाज उठाने में मदद करेगी।



2014 के बाद केंद्र ने 8 राज्यों की सरकार उलट दी



इस दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए सिब्बल ने कहा कि 2014 के बाद से केंद्र ने 8 राज्यों की सरकारों को उलट दिया। दुनिया का कोई लोकतांत्रिक देश पैसा देकर या लोगों से पैसा लेकर ऐसा नहीं करता है। वे संविधान और लोगों के अधिकारों से खिलवाड़ कर रहे हैं। सरकार दलबदल कानून का गलत इस्तेमाल कर रही है।



सिब्बल का केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप



सिब्बल ने विपक्षी नेताओं पर केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि CBI केंद्र सरकार की अनुमति के बिना कार्रवाई नहीं कर सकती है। जबकि ED केंद्र सरकार की अनुमति के बिना कहीं भी जा सकती है। फैक्ट यह है कि आज हम ऐसी स्थिति में हैं जहां सरकार देश के नागरिकों के खिलाफ है। लेकिन हम नागरिकों के लिए सरकार चाहते हैं, उसके खिलाफ नहीं।



अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना जरूरी



पूर्व कांग्रेस नेता सिब्बल ने कहा कि पीएम मोदी सब काम गलत नहीं कर रहे हैं। डिजिटलाइजेशन, आवास योजना अच्छी योजना है, लेकिन जहां अन्याय होगा उसके खिलाफ लड़ना, आवाज उठाना जरूरी है। सिब्बल ने यह भी साफ कर दिया कि वो राजनीतिक दल नहीं बना रहे हैं। इस बारे में वो 11 मार्च को इस मंच के जरिए जंतर मंतर पर अपना एजेंडा स्पष्ट करेंगे। लंबे समय तक कांग्रेस से जुड़े रहे कपिल सिब्बल ने पिछले साल कांग्रेस छोड़ दी थी। बाद में समाजवादी पार्टी ने उन्हें राज्यसभा में भेजा था। 


Sibal launches website सिब्बल का 2024 का एजेंडा विपक्षी नेताओं के सामने रखेंगे मिशन 11 को जंतर मंतर पर करेंगे कार्यक्रम वेबसाइट इंसाफ के सिपाही सिब्बल ने लॉन्च की वेबसाइट Sibal's 2024 agenda mission to be presented to opposition leaders program to be held at Jantar Mantar on 11th Insaaf Ke Sipahi