चांदी ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक लाख रुपए पार पहुंची कीमत, सोना भी 88,354 पर पहुंचा

सोने और चांदी की कीमतें 18 मार्च को नए रिकॉर्ड पर पहुंच गईं। 10 ग्राम सोने की कीमत ₹88,354 और चांदी 1,00,400 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो अब तक की सबसे उच्चतम कीमत है।

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
thesootr

silver-gold-price-hike Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत में 18 मार्च को सोने और चांदी की कीमतें ऑल टाइम हाई (All-Time High) पर पहुंच गईं। भारतीय बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 253 रुपए बढ़कर 88,354 रुपए हो गया है। इससे पहले, सोने की कीमत 88,101 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। 

चांदी की कीमत भी 633 बढ़कर 1,00,400 रुपए प्रति किलो हो गई है, जबकि पिछले दिन यह 99,767 रुपए प्रति किलो थी। यह बढ़ोतरी सोने और चांदी की बढ़ती डिमांड और अलग-अलग आर्थिक कारणों के कारण हुई है। 

महानगरों में सोने और चांदी की कीमतें...

शहर 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत चांदी की कीमत (प्रति किलो)
दिल्ली ₹90,150 ₹1,04,000
मुंबई ₹90,000 ₹1,04,000
कोलकाता ₹90,000 ₹1,04,000
चेन्नई ₹90,000 ₹1,13,000
भोपाल ₹90,000 ₹1,04,000

इस साल अब तक सोने की कीमत में 12,192 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है। जनवरी 1 से अब तक, 10 ग्राम सोने का दाम 76,162 से 88,354 रुपए तक बढ़ चुका है। वहीं, चांदी भी 14,338 रुपए प्रति किलो बढ़ चुकी है, जो जनवरी में 86,017 रुपए प्रति किलो था।

ये खबर भी पढ़ें...

गेस्ट फैकल्टी को 25% आरक्षण, MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में अतिथि विद्वानों को मिली बड़ी राहत

मासूम की रेप और हत्या के दोषी को फांसी, मददगार मां-बहन को 2-2 साल की कैद

सोने की कीमतों में तेजी के कारण...  

  1. जियो पॉलिटिकल टेंशन (Geo-Political Tensions): बढ़ती अंतरराष्ट्रीय तनाव की वजह से सोने को एक सुरक्षित निवेश के रूप में देखा जा रहा है।  
  2. गोल्ड ETF में निवेश (Gold ETF Investment): गोल्ड ETF में निवेश बढ़ने से सोने की डिमांड में इजाफा हुआ है।  
  3. इन्फ्लेशन और आर्थिक अस्थिरता (Inflation and Economic Instability): वैश्विक आर्थिक संकट के चलते निवेशक सोने में अधिक निवेश कर रहे हैं, जिससे सोने की कीमतों में वृद्धि हो रही है।

ये खबर भी पढ़ें...

बूम बैरियर और QR कोड से होगी स्टेशन पर एंट्री, परिजनों का जाना होगा प्रतिबंधित

अब आधार से जुड़ेंगे मतदाता पहचान पत्र, चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला

सोने की खरीदारी के टिप्स  

सोने की खरीदारी करते समय हमेशा BIS हॉलमार्क (Bureau of Indian Standards Hallmark) वाली सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। इस हॉलमार्क के तहत सोने पर एक यूनिक हॉलमार्क कोड (HUID) होता है, जिससे सोने की शुद्धता और कैरेट का पता चलता है। 

 

चांदी की कीमत सोने की कीमत देश दुनिया न्यूज हॉलमार्क रिकॉर्ड