अक्सर लोग टॉयलेट में मोबाइल स्क्रॉलिंग या अखबार पढ़ने में समय बिताते हैं, लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार यह आदत सेहत के लिए खतरनाक हो सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार, टॉयलेट सीट पर 10 मिनट से अधिक समय बिताने से बवासीर और पेल्विक मसल्स कमजोर होने जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं।
10 मिनट से अधिक समय बैठना कर सकता है नुकसान
टेक्सास यूनिवर्सिटी के कोलोरेक्टल सर्जन डॉ. लाई जू बताते हैं कि टॉयलेट में 10 मिनट से अधिक बैठने से गुदा और निचले मलाशय के पास की नसों पर दबाव बढ़ता है, जिससे रक्त का प्रवाह बाधित हो सकता है और बवासीर का खतरा बढ़ जाता है। स्टोनी ब्रुक मेडिसिन की डॉक्टर फराह मौनजुर भी कहती हैं कि टॉयलेट में बैठे रहने से पेल्विक एरिया पर दबाव बढ़ता है, जो रक्त संचार को प्रभावित करता है।
जनसंख्या बढ़ाने के लिए बनेगा सेक्स मंत्रालय, हनीमून का खर्च भी मिलेगा
फोन और अन्य चीजें साथ ले जाने से बचें
विशेषज्ञों का मानना है कि टॉयलेट में अधिक समय तक बैठे रहने का एक कारण फोन या किताबों का साथ ले जाना है। इनकी वजह से लोग समय का अंदाजा नहीं लगाते और अतिरिक्त समय टॉयलेट में बिता देते हैं। डॉक्टर जू का कहना है कि मल त्यागने में दिक्कत होने पर टॉयलेट में देर तक बैठने के बजाय 10 मिनट वॉक करना बेहतर है।
लंबे समय तक बैठने से रक्त प्रवाह में रुकावट
टॉयलेट सीट पर ओवल शेप की वजह से रक्त प्रवाह बाधित हो सकता है, जिससे बवासीर जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। विशेषज्ञों ने बाथरूम में फोन और किताबें न ले जाने की सलाह दी है।
हाइड्रेशन रखें बरकरार
डॉ. लाई जू का सुझाव है कि बाउल मूवमेंट की समस्या वाले लोगों को अधिक फाइबर युक्त भोजन और हाइड्रेटिंग का ध्यान रखना चाहिए।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक