कुछ महीनों में पहले बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के को-फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति (NR Narayana Murthy) बेहद चर्चा में रहे थे, दरअसल, उन्होंने सप्ताह में 70 घंटे काम करने की सलाह दी थी, उनकी इस सलाह पर देश से लेकर विदेश तक बहस छिड़ गई थी। अब एक बार फिर एक और बड़ी कंपनी के चेयरमैन ने काम के घंटे को लेकर बड़ा बयान दिया है, अब लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन (SN Subramanian) ने अपने कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे काम करने का सुझाव दिया है। अब एसएन सुब्रह्मण्यन का यह बयान सुर्खियों में है।
एसएन सुब्रह्मण्यन ने दिया यह सुझाव
दरअसल, लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने अपने कर्मचारियों के साथ चर्चा करते हुए उन्हें सप्ताह में 90 घंटे काम करने की सलाह दी है। उन्होंने अपने ऑनलाइन सत्र के दौरान यह भी कहा कि यदि संभव हुआ तो वह रविवार को भी अपने कर्मचारियों से काम करवाएंगे। यही नहीं L&T चैयरमेन ने कर्मचारियों से यह तक कह दिया कि घर में पत्नी को कितनी देर तक निहारोगे?' अब उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा आया है।
क्या सगे भाई-बहन कर सकते हैं शादी, PAK में निकाह पर क्यों मचा हंगामा
चर्चा में कर्मचारियों को दी सलाह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, L&T के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने एक ऑनलाइन बातचीत के दौरान अपने कर्मचारियों से काम के घंटे को लेकर चर्चा की। उन्होंने कर्मचारियों को सप्ताह में 90 घंटे काम करने की सलाह दी। ऑनलाइन बातचीत के दौरान उन्होंने एम्प्लॉइज से यह भी कहा कि वह खुद रविवार को भी काम करते हैं और यदि संभव हुआ तो वह अपने कर्मचारियों से रविवार को भी काम करवाएंगे। सुब्रह्मण्यन ने यह भी कहा कि "घर पर रहकर आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक देख सकते हैं, घर से ज्यादा ऑफिस में समय बिताओ।" उनके इस बयान ने कई सवाल उठाए हैं, खासकर जब से उनके संगठन में छह दिन के कार्य सप्ताह की पॉलिसी पर चर्चा हो रही थी।
भारत को तेजस का इंतजार, चीन बना रहा है घातक विमान : वायुसेना प्रमुख
सुझाव में चीन-अमेरिका का उदाहरण
एलएंडटी चेयरमैन सुब्रमण्यन ने एक उदाहरण भी दिया, जिसमें उन्होंने अपने विचार के समर्थन में एक चीनी व्यक्ति से हुई चर्चा को भी किया। उदाहरण में चीन और अमेरिका के काम के घंटों में तुलना की गई, जहां चीन में कर्मचारी 90 घंटे काम करते हैं, जबकि अमेरिका में यह आंकड़ा 50 घंटे है। सुब्रह्मण्यन का दावा था कि यही कारण है कि चीन, अमेरिका से आगे निकल सकता है। उदाहरण देते हुए उन्होंने कर्मचारियों से सवाल किया किया कि अगर आपको दुनिया में आगे रहना है, तो आपको वीक में 90 घंटे काम करना होगा।
नारायण मूर्ति ने दिया था यह सुझाव
दरअसल, एलएंडटी चेयरमैन सुब्रह्मण्यन के प्रति सप्ताह 90 घंटे काम करने के बयान से ठीक पहले इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने भी इस तरह का बयान दिया था। उन्होंने हफ्ते में 70 घंटे वर्क करने की सलाह दी थी। उनके इस सुझाव के बाद देश ही नहीं विदेशों में बहस शुरू हो गई थी।
अंडा खाने के हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान, एक्सपर्ट ने दी राय
युवाओं को एक्स्ट्रा घंटे काम करने की आवश्कता
नारायण मूर्ति ने कहा था कि भारत की कार्य उत्पादकता दुनिया में सबसे कम है और चीन जैसे देशों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए भारतीय युवाओं को एक्स्ट्रा घंटे काम करने की जरूरत है। देश के युवाओं को वीक में 70 घंटे तक वर्क करना चाहिए। जैसा कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद जर्मनी और जापान ने किया गया था। इस बयान के बाद बहस छिड़ गई थी और नारायण मूर्ति को आलोचना का सामना करना पड़ा था।
दाल चावल सबसे पौष्टिक खाना, अब US न्यूट्रिशन कॉन्फ्रेंस ने भी माना