देशभर की हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों में सबसे बड़ा नेटवर्क स्टार हेल्थ कंपनी ( Star Health Insurance Company ) का है। इस कंपनी का पोर्टल हैक होने और डाटा ट्रांसफर होने से देशभर में हजारों मरीजों के क्लेम अटकने की सूचना है। सूत्रों के अनुसार इंदौर में ही करीब 400 से ज्यादा मरीजों के क्लेम अटकने से पिछले तीन-चार दिनों से परेशान हो रहे हैं। इनमें कई ऐसे मरीज हैं जो स्वस्थ होने के बावजूद अस्पताल से छुट्टी नहीं ले पा रहे हैं।
लाखों मरीजों का क्लेम डेटा बेचा
हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों में सबसे बड़ा नेटवर्क स्टार हेल्थ कंपनी 40 प्रतिशत मरीज हर अस्पताल में मेडिक्लेम के जरिए इलाज करवाते हैं। इनमें 30 प्रतिशत से ज्यादा पॉलिसी स्टार हेल्थ के पास है। मीडिया सूत्रों के अनुसार एक हैकर ने दावा किया है कि स्टार हेल्थ के ग्राहकों का डेटा टेलीग्राम पर उपलब्ध है। आईएएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार हैकर ने 3.1 करोड़ से अधिक ग्राहकों के 7.24TB डेटा को लगभग 57.5 लाख रुपए में एक वेबसाइट पर खुली बिक्री के लिए डाल दिया है। बीमा कंपनी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि इन साइबर हमलों की फोरेंसिक जांच की जा रही है। हैकर का दावा है कि डेटा स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी द्वारा प्रायोजित है, जिसने उसे यह डेटा बेचा है। हैकर्स स्टार हेल्थ के ग्राहकों का डेटा बेच रहे हैं। हैकर ने ये भी दावा किया कि इसमें अगस्त 2024 की शुरुआत तक 57 लाख 58 हजार 425 स्टार हेल्थ ग्राहकों के साथ-साथ जुलाई तक के 31 लाख 16 हजार 953 ग्राहकों का कथित बीमा दावा डेटा शामिल है।
5 लाख रुपए तक के हेल्थ इंश्योरेंस को टैक्स फ्री करने की तैयारी
कंपनी ने डेटा चोरी की बात मानी
भारत की अग्रणी स्वास्थ्य बीमा कंपनियों में से एक स्टार हेल्थ इंश्योरेंस पर कथित तौर पर बड़े पैमाने पर डेटा चोरी का आरोप है। इसको लेकर कंपनी ने कहा है कि वह संभावित डेटा उल्लंघन की जांच कर रही है, जिसके कारण 31 मिलियन ग्राहकों का डेटा लीक हो सकता है। इसके साथ ही स्टार हेल्थ ने डेटा चोरी होने की बात भी मानी है। इससे 31 मिलियन ग्राहक प्रभावित हुए, रिपोर्ट में कहा गया कि डेटा जानबूझकर बेचा गया है।
GST काउंसिल बैठक : हेल्थ इंश्योरेंस में टैक्स घटने का करना होगा इंतजार, जानें किन पर हुई दरें कम
चुराए डेटा में संवेदनशील जानकारी
स्टार हेल्थ कंपनी को लेकर हैकर का दावा है कि कंपनी से चुराए गए डेटा में अत्यधिक संवेदनशील जानकारी शामिल है। इसमें ग्राहकों के नाम, पैन नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल पते, जन्मतिथि, घर के पते, पॉलिसी नंबर, पहले से मौजूद बीमारियों का विवरण, स्वास्थ्य कार्ड नंबर और अन्य गोपनीय मेडिकल रिकॉर्ड भी शामिल है।
खबर से संबंधित 5 सामान्य जरूरी सवाल
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक